Move to Jagran APP

भारत की 3 सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट, विराट कोहली भी करते हैं एक की सवारी

भारत में बहुत से लोग इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट होना चाहते हैं वहीं लग्जरी कारों में भी इलेक्ट्रिक सुविधा मिलने लगी है। भारत में नेता से लेकर अभिनेता और फेमस क्रिकेटर के पास भी महंगी लग्जरी ईवी है।

By Atul YadavEdited By: Published: Fri, 13 May 2022 08:32 AM (IST)Updated: Sat, 14 May 2022 06:17 AM (IST)
भारत की 3 सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट, विराट कोहली भी करते हैं एक की सवारी
ये है देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में लग्जरी कारों के शौकीनों की संख्या अच्छी-खासी है, वहीं अब यहां इलेक्ट्रिक लग्जरों कार खरीदने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है, जहां इस लिस्ट में नामी नेता के साथ-साथ अभिनेता के भी नाम शामिल है। इसलिए इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं उन लग्जरी कारों के बारे में जो भारत में सबसे महंगी है।

loksabha election banner

बीएमडब्ल्यू आईएक्स (BMW iX)

बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी में ढ़ेर सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, इसलिए बीएमडब्ल्यू को हमेशा लग्जरी कार की श्रेणी में रखा जाता है। इसमें बीएमडब्ल्यू कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले, हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील, बीएमडब्ल्यू स्काई लॉन्च पैनोरमा ग्लास रूफ मल्टी-फंक्शनल सीट्स, मसाज फंक्शन, एंबियंट लाइटिंग समेत अन्य खूबियां इस कार को और भी शानदार बनाती है।

कीमत- 1.15 करोड़ (एक्स-शोरूम)

फ्यूल टाइप- इलेक्ट्रिक

मैक्सिसम पॉवर – xDrive40 में 322 hp और xDrive50 में 523 hp

मैक्सिमम टॉर्क – xDrive40 में 630 Nm और xDrive50 में 765 Nm

सिटिंग कैपसिटी - 5

ट्रांसमिशन टाइप- ऑटोमैटिक

बॉडी टाइप - एसयूवी

Jaguar I Pace Electric Car

जैगुआर की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है, जहां इसकी इलेक्ट्रिक कार को भी जैगुआर लवर्स खरीद रहे हैं। हालांकि, ये गाड़ी जैगुआर की अन्य गाड़ियों से थोड़ी मंहगी है। कंपनी अपने अगले नई ईवी पर काम करने के बारे में प्लानिंग कर रही है।

कीमत- 1.06 करोड़ (एक्स-शोरूम)

फ्यूल टाइप- इलेक्ट्रिक

मैक्सिसम पॉवर – 400 hp

मैक्सिमम टॉर्क – 696 Nm

सिटिंग कैपसिटी - 5

ट्रांसमिशन टाइप- ऑटोमैटिक

बॉडी टाइप - एसयूवी

Audi e-Tron GT

Audi e-tron इलेक्ट्रिक कार से दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी रफ्तार भरते हैं। कुछ दिन पहले ही विराट कोहली के गैरेज में ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन जीटी शामिल हुई थी। उन्हें ऑडी कंपनी ने गिफ्ट दिया था। ये गाड़ी भी देश में सबसे महंगी लग्जरी कारों में से एक है।

कीमत- 1.06 करोड़ (एक्स-शोरूम)

फ्यूल टाइप- इलेक्ट्रिक

मैक्सिसम पॉवर – 637 hp

मैक्सिमम टॉर्क – 630 Nm

सिटिंग कैपसिटी - 5

ट्रांसमिशन टाइप- ऑटोमैटिक

बॉडी टाइप - कूप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.