Move to Jagran APP

KTM 790 Duke बाइक नहीं बल्कि ट्रांसफॉर्मर है, इन 6 वजहों से भारत में बटोर रही है सुर्खियां

KTM 790 Duke कंपनी की भारत में सबसे पावरफुल इंजन वाली बाइक है जिसका सीधा मुकाबला 2019 Suzuki GSX-S750 और 2019 Kawasaki Z900 से है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 24 Sep 2019 07:56 PM (IST)Updated: Wed, 25 Sep 2019 07:30 AM (IST)
KTM 790 Duke बाइक नहीं बल्कि ट्रांसफॉर्मर है, इन 6 वजहों से भारत में बटोर रही है सुर्खियां
KTM 790 Duke बाइक नहीं बल्कि ट्रांसफॉर्मर है, इन 6 वजहों से भारत में बटोर रही है सुर्खियां

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। KTM 790 Duke भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की देश में सबसे पावरफुल इंजन वाली बाइक है। KTM भारत में इसकी बिक्री CKD रूट के जरिए करेगी। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला 2019 Suzuki GSX-S750 और 2019 Kawasaki Z900 जैसी पावरफुल बाइक्स से है। आज हम आपको इस बाइक से जुड़ी 7 बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके चलते यह भारतीय बाजार में सुर्खियां बटोर रही है। इस खबर को पढ़ने के बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके लिए यह बाइक सही है या नहीं। तो डालते हैं एक नजर इस बाइक के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

डिजाइन- KTM 790 Duke को ट्रेलिस फ्रेम के साथ एक सिंगल-पीस एल्यूमीनियम सबफ्रेम में बनाया गया है, ताकि इसका कुल वजन हल्का रहे। इसका डिजाइन बाकी KTM बाइक जैसा ही मिलता है। कंपनी ने इसमें शार्प स्टाइल फ्यूल टैंक, इन्वर्टेड पिचफॉर्क LED हेडलैंप, स्पिल्ट सीटें और एक चंकी LED टेललाइट दी हैं। बाइक में TFT LCD स्क्रीन दी है जिससे राइडर को सभी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा एग्जॉस्ट यूनिट को सीट के नीचे रखा गया है।

परफॉर्मेंस- KTM 790 Duke में पावर के लिए 799 सीसी का 4-स्ट्रोक, 2-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 105 PS की मैक्सिमम पावर और 87 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

ब्रेकिंग फीचर्स- KTM 790 Duke के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का 4-पिस्टन रैडिकल फिक्स्ड कैलिपर ब्रेक लगा है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का 1-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर डिस्क ब्रेक लगा है। सुरक्षा के लिए इसमें Bosch 9MP का टू-चैनल ABS फीचर दिया गया है।

सस्पेंशन- KTM 790 Duke के फ्रंट में 43 मिलीमीटर का WP अपसाइड-डाउन सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में WP शॉक अब्जॉर्बर के साथ प्रीलोड एडजस्टर दिया है।

डायमेंशन- KTM 790 Duke का ग्राउंड क्लियरेंस 186 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 825 मिलीमीटर है।

फ्यूल क्षमता- KTM 790 Duke में आपको 14 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलेगा।

कीमत- KTM 790 Duke की एक्स शोरूम कीमत 8.63 लाख रुपए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.