Move to Jagran APP

Honda CB300F बाइक के बारें में जानें ये 5 खास बातें

Honda CB300F में 14.1 लीटर क्षमता का मस्कुलर फ्यूल टैंक स्प्लिट सीट्स स्प्लिट ग्रैब रेल्स स्लीक साइड बॉडी पैनल एक LCD इंस्ट्रूमेंट भी है।Honda CB300F फीचर्स की बात करें तो इसमें 276 mm फ्रंट डिस्क और 220 mm रियर डिस्क दिया गया है

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Thu, 11 Aug 2022 12:25 PM (IST)Updated: Thu, 11 Aug 2022 12:25 PM (IST)
Honda CB300F बाइक के बारें में जानें ये 5 खास बातें
Honda CB300F बाइक के बारें में जानें ये खास बातें

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल आज से ही नहीं लोगों के दिलों पर कई सालों से राज कर रही है। इसी बीच होंडा ने बिल्कुल नई बाइक Honda CB300F  को लॉन्च कर दिया है। आज हम आपको इस बाइक से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे जिन्हें जानकर आप इस बाइक को काफी बेहतरीन तरीके से समझ जाएंगे और अपने लिए एक बेहतर चॉइस पसंद कर सकते हैं।

loksabha election banner

Honda CB300F इंजन

आपको बता दें कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में बिल्कुल नए विकसित 293.52 सीसी सिंगल-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक SOHC ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। जो CB300R में पाए जाने वाले 286 cc लिक्विड-कूल्ड यूनिट के बिलकुल ही विपरीत है। ये 7,500rpm पर 24.5hp  का अधिकतम पावर आउटपुट और 5,500rpm पर 25.6 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। पावरट्रेन के लिए इसमें एक स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड ट्रांसमिशन से इससे जोड़ा गया है।

Honda CB300F डिजाइन

इसके में 14.1 लीटर क्षमता का मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, स्लीक साइड बॉडी पैनल, एक LCD इंस्ट्रूमेंट भी है।इसके साथ ही इसमें गियर पोजीशन इंडिकेटर के साथ क्लस्टर, एमआरएफ रेव जेड रेडियल टायर (110/70-17 फ्रंट और 150/60 रियर), एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर और भी बहुत कुछ है। इसमें आगे और पीछे की तरफ 17 इंच के अलॉय व्हील भी दिया गया है।

Honda CB300F डाइमेंशन

होंडा सीबी 300 एफ के सीट की ऊंचाई 789 mm है, जबकि कुल लंबाई 2,084 mm, चौड़ाई 765 mm, ऊंचाई 1,075 mm, व्हीलबेस 1,390 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 177mm है।

Honda CB300F फीचर्स

Honda CB300F फीचर्स की बात करें तो इसमें 276 mm फ्रंट डिस्क और 220 mm रियर डिस्क दिया गया है , अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, पांच-चरण प्रीलोड के साथ मोनोशॉक रियर सस्पेंशन को सपोर्ट  करने वाला डुअल-चैनल ABS सिस्टम शामिल है। एडज स्टेबिलिटी, ब्लैक अलॉय व्हील्स, के साथ कई फीचर्स शामिल है।

Honda CB300F कीमत

बिल्कुल नई बाइक के डीलक्स वेरिएंट के लिए 2,25,800 रुपए है। वहीं कंपनी ने इस बाइक को कुल तीन रंगों (लाल, नीला और ग्रे) में पेश किया गया है । आपको बता दे कंपनी का प्लान इसकी डिलीवरी की शुरुआत करने का इस महीने से है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.