Move to Jagran APP

टोक्यो मोटरसाइकिल शो में ये दो दमदार बाइक्स हुईं पेश

कावासाकी ने कस्टम Z900RS और होंडा ने कस्टम CB1000R का कार्बन फाइबर एडिशन टोक्यो मोटरसाइकिल शो में पेश किया

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 26 Mar 2018 11:14 AM (IST)Updated: Mon, 26 Mar 2018 11:16 AM (IST)
टोक्यो मोटरसाइकिल शो में ये दो दमदार बाइक्स हुईं पेश
टोक्यो मोटरसाइकिल शो में ये दो दमदार बाइक्स हुईं पेश

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। टोक्यो मोटरसाइकिल शो के दौरान कावासाकी और होंडा ने अपनी दमदार बाइक्स पेश की हैं। कावासाकी ने कस्टम Z900RS को कावासाकी Z1RTC को सम्मान देने के लिए पेश किया है। 1977 में टर्बोचार्ज्ड कावासाकी Z1-R को अमेरिका और जापान में बेचा जाता था। वहीं, होंडा ने कस्टम CB1000R का कार्बन एडिशन इस मोटर शो में पेश किया, जापानी कंपनी ने इसमें कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है।

loksabha election banner

1. कावासाकी Z900RS

कंपनी ने कावासाकी Z900RS Mk II के फ्यूल टैंक साइक को पहले के मुकाबले कम किया है। इसके साथ ही इसमें इंजन के बाईं ओर एयर इंटेक दिया गया है। कंपनी ने इसकी बाइक की सीट, टेल बॉडीवर्क और इंडीकेटर्स को कस्टम की हुई मार्केट किट पार्ट्स से रिप्लेस किया गया है, ताकि यह 1977 वाला लुक दे। इसके अलावा मॉरिस मैग व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है और बाइक के रेसिंग एग्जॉस्ट में चार मफ्लर्स दिए गए हैं। इस बाइक में लगा इंजन 8500rpm पर 109bhp की पावर और 6500rpm पर 98.5Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक की कीमत 15.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।

2. होंडा CB100R कार्बन एडिशन

इस बाइक के व्हील्स पूरी तरह कार्बन फाइबर से बने हुए हैं। इसके साथ ही इसका सिंगल साइड रियर रिम भी कार्बन फाइबर से बना हुआ है। हालांकि बॉडी में ज्यादा कार्बन फाइबर का इस्तेमाल नहीं किया गया। कार्बन फाइबर का इस्तेमाल फेंडर और हग्गेर, एयरबॉक्स प्लेट्स और चेनगार्ड में किया गया है। इस बाइक में 998cc इन-लाइन फोर सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 10,500rpm पर 143bhp की पावर देता है। पुराने मॉडल के मुकाबले यह 20 फीसद ज्यादा पावर देता है। कार्बन फाइबर से इसकी बॉडी में काम किया गया है तो यह पहले मॉडल के मुकाबले काफी हल्की है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.