Move to Jagran APP

Jawa Perak vs Classic 350 Redditch: कौन सी Bike रहेगी ज्यादा दमदार

Jawa की नई बाइक Perak क्या Royal Enfield की Classic 350 Redditch बाइक को टक्कर दे पाएगी यहां दोनों के बारे में जानिए।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 25 Nov 2019 03:34 PM (IST)Updated: Mon, 25 Nov 2019 03:34 PM (IST)
Jawa Perak vs Classic 350 Redditch: कौन सी Bike रहेगी ज्यादा दमदार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Jawa ने भारतीया बाजार में हाल में अपनी नई क्लासिक रेट्रो लुक वाली बाइक Jawa Perak लॉन्च की है। यह बात सभी जानते हैं कि भारतीय बाजार में क्लासिक रेट्रो लुक वाली बाइक के मामले में Royal Enfield ने काफी पकड़ बना रखी है। ऐसे में Jawa Perak का सीधा मुकाबला Classic 350 Redditch से होगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Jawa Perak और Royal Enfield Classic 350 Redditch में से कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है।

loksabha election banner

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Jawa Perak में 334CC सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रॉक, लिक्विड कूल्ड, SI DOHC इंजन दिया गया है जो कि 5,250 Rpm पर 30 Bhp की पावर और 4000 Rpm पर 31 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कंस्टेंट मैश 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो Royal Enfield Classic 350 Redditch में 346cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 5250 Rpm पर 19.8 Bhp की पावर और 4 हजार Rpm पर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Jawa Perak के फ्रंट में 280mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक है और यह बाइक एबीएस से लैस है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Royal Enfield Classic 350 Redditch के फ्रंट में 280 mm डिस्क और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक है और ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Jawa Perak की सीट की ऊंचाई 750mm, कर्ब वेट 179 किलो, व्हीलबेस 1485mm और 14 लीटर का फ्यूल टैंकहै।

डाइमेंशन की बात की जाए तो Classic 350 Redditch की लंबाई 2160 mm, चौड़ाई 790 mm, ऊंचाई 1090 mm, कर्ब वेट 194 किलो, व्हीलबेस 1390mm और 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात करें तो Jawa Perak के फ्रंट में Telescopic Hydraulic Fork सस्पेंशन और रियर में Mono Shock Absorber, 7 Step Adjustable सस्पेंशन है।

सस्पेंशन की बात करें तो Classic 350 Redditch के फ्रंट में Telescopic, 35 mm forks, 130 mm travel और रियर में Twin gas charged shock absorbers with 5-step adjustable preload, 80 mm travel सस्पेंशन है।

कीमत

कीमत की बात करें तो Jawa Perak की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है।

कीमत की बात करें तो Royal Enfield Classic 350 Redditch की एक्स शोरूम कीमत 1.54 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: Hero Splendor Plus vs TVS Sport: जानें कौन सी बाइक है बेस्ट

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत में बिकने वाले 3 पावरफुल स्कूटर्स, जानें कौन सा है खास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.