Move to Jagran APP

Hyundai Verna का Honda City और Maruti Ciaz से मुकाबला, जानें कौन है बेहतर

2020 Hyundai Verna Facelift Maruti Suzuki Ciaz और Honda City में से कौन सी सेडान बेस्ट है। (फोटो साभार Hyundai)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 02 Apr 2020 02:36 PM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2020 02:36 PM (IST)
Hyundai Verna का Honda City और Maruti Ciaz से मुकाबला, जानें कौन है बेहतर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Hyundai ने Hyundai Verna Facelift को लॉन्च किया है। नई Verna पुराने मॉडल के मुकाबले लुक और फीचर्स में काफी अलग है। Hyundai Verna Facelift का मुकाबला Honda City और Maruti Suzuki Ciaz से है। यहां हम आपको बता रहे हैं इन तीनों कारों के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं।

loksabha election banner

Hyundai Verna Facelift: सबसे पहले इंजन बात करें तो Hyundai Verna Facelift में पहला 1497cc का इंजन है जो कि 6300 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 144.15 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1493cc का इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। तीसरा 998cc का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 118.35 Hp की पावर और 1500-4000 Rpm पर 171.61 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Verna BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक/डिस्क ब्रेक दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो नई Hyundai Verna की लंबाई 4440 mm, चौड़ाई 1729 mm, ऊंचाई 1475 mm, व्हीलबेस 2600 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर है। कीमत के मामले में Hyundai Verna BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,30,585 रुपये है।

Honda City: सबसे पहले इंजन बात करें तो Honda City में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो कि 119 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड पैडल शिफ्टर के ऑप्शन में है। डाइमेंशन के मामले में Honda City की लंबाई 4440 mm, चौड़ाई 1695 mm, ऊंचाई 1495 mm, व्हीबलेस 2600 mm और 40 लीटर का फ्यूल टैंक है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Honda City BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। कीमत के मामले में Honda City BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,91,000 रुपये है।

Maruti Suzuki Ciaz: सबसे पहले इंजन बात करें तो Maruti Suzuki Ciaz में BS6 1462cc का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 78 kw की पावर और 4400 Rpm पर 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki Ciaz की लंबाई 4490mm, चौड़ाई 1730mm, ऊंचाई 1485mm, व्हीबलेस 2650mm और फ्यूल टैंक 43 लीटर का दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Maruti Suzuki Ciaz के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कीमत के मामले में Maruti Suzuki Ciaz की शुरुआती एक्स शोरूम 8,31,974 रुपये है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.