Move to Jagran APP

2020 Hyundai Tucson Facelift का लॉन्च से पहले टीजर हुआ जारी

हुंडई ने भारतीय बाजार में 2020 Hyundai Tucson Facelift का टीजर जारी कर दिया है यहां जानिए इसमें क्या खास है। (फोटो साभार Hyundai)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 09:45 AM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 09:45 AM (IST)
2020 Hyundai Tucson Facelift का लॉन्च से पहले टीजर हुआ जारी
2020 Hyundai Tucson Facelift का लॉन्च से पहले टीजर हुआ जारी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साउथ कोरिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Hyundai India ने 2020 Hyundai Tucson Facelift का टीजर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। नई 2020 Hyundai Tucson facelift को अगले सप्ताह भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी का फेसलिफ्ट अवतार पहली बार Auto Expo 2020 में पेश किया गया था। उम्मीद थी कि यह SUV जल्द ही लॉन्च कि जाएगा, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई। लंबी देरी होने के बाद साउथ कोरियन कार निर्माता इसे 14, जुलाई को कोविड-19 के चलते वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च करेगी।

loksabha election banner

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ S S Kim ने कहा कि " हुंडई का मूल हमेशा कुछ नया करना और अपने ग्राहकों को अधिक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक एंडेवर के जरिए अलग अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। 'The Next Dimension' के साथ सभी साथियों के लिए डिजिटल स्पेस में मल्टी कलचरल, हुमन सेंट्रिक और मजूबत अनुभव देने का इरादा रखते हैं। मुझे भरोसा है कि 'The Next Dimension' डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देगा और वर्चुअल अनुभव दुनिया में इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करेगा।"

फीचर्स: नई फेसलिफ्ट Tucson SUV भारतीय बाजार में दो ट्रिम ऑप्शन में उपलब्ध होगी पहला GL और GLS। नए बदलावों की बात की जाए तो इसमें नई कास्कडिंग ग्रिल, फुल एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, रिवेंप्ड फ्रंट और बंपर, 18-इंच एलॉय व्हील, एलईडी टेललाइट, रेन सेसिंग वाइपर, ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स, ब्लैक्ड ऑउट बी-पिलर, प्रीमियम सीटिंग अपहोलस्ट्री, 6 एयरबैग्स, पैनारॉमिक सनरूफ, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हुंडई ब्लू लिंक कनेक्टिड टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Hyundai Tucson फेसलिफ्ट में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन दिए जाएंगे। पेट्रोल बीएस6 इंजन 150 bhp की पावर और 192 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। डीजल इंजन 182 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। डीजल इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.