Move to Jagran APP

भारत आ रही है हुंडई की सस्ती इलेक्ट्रिक कार,10 लाख से भी कम होगी कीमत सिंगल चार्ज में चलेगी 200km

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने पहले ही भारतीय बाजार के लिए नेक्सो ईंधन सेल इलेक्ट्रिक एसयूवी की पुष्टि कर दी है। हुंडई नेक्सो 95kW ईंधन सेल स्टैक और 40kW लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है जो 160hp की पावर और 395Nm का टार्क जेनरेट करेगी।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 13 Oct 2020 05:58 PM (IST)Updated: Wed, 14 Oct 2020 07:49 AM (IST)
भारत आ रही है हुंडई की सस्ती इलेक्ट्रिक कार,10 लाख से भी कम होगी कीमत सिंगल चार्ज में चलेगी 200km
Hyundas 45 EV Concept प्रतिकात्मक तस्वीर (फोटो साभार: जागरण)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Upcoming Electric Cars: देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कंपनियां एंट्री कर रही हैं, जिसके चलते दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया भी ईवी सेगमेंट में अपने वाहनों पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी भारत में एक बेहद ही सस्ती इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। जिसे हुंडई की 'स्मार्ट ईवी' परियोजना के तहत लॉन्च किया जाएगा।

loksabha election banner

‘Smart EV’ प्रोजेक्ट के तहत आएंगी तीन इलेक्ट्रिक कार: बता दें, हुंडई की स्मार्ट ईवी परियोजना में कम बजट वाले तीन इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं जिन्हें विशेष रूप से भारत सहित अन्य विकासशील बाजारों के लिए डिज़ाइन किया जाएगा। इस योजना के तहत रोल आउट करने वाला पहला मॉडल अगले साल आने की उम्मीद है। जिसकी कीमत 10 लाख के भीतर तय की जाएगी। हुंडई इलेक्ट्रिक कारों की रेंज की बात करें तो ये सिंगल चार्ज में 200 किमी के आसपास चलने में सक्षम होंगी।

हैचबैक सेगमेंट की कीमत में होगी फिट: वहीं नई इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी पेट्रोल-डीजल हैचबैक और क्रॉसओवर के हिसाब से एक किफायती विकल्प के रूप में आएगी जो शहरों में आसानी से इस्तेमाल की जा सके। एक नवीनतम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नई हुंडई इलेक्ट्रिक छोटी एसयूवी को मॉडिफाई आईसीई प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा जो कम लागत और बेहतर ड्राइविंग रेंज देने को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Nexo fuel cell इलेक्ट्रिक एसयूवी की पुष्टि: वहीं हुंडई कोना के विपरीत नई अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को सीकेडी के रूप में आयात किया जाता है, दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने पहले ही भारतीय बाजार के लिए नेक्सो ईंधन सेल इलेक्ट्रिक एसयूवी की पुष्टि कर दी है। हुंडई नेक्सो 95kW ईंधन सेल स्टैक और 40kW लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है जो 160hp की पावर और 395Nm का टार्क जेनरेट करेगी।

यह एसयूवी V 9.2 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 179kmph की होगी। जानकारी के लिए बता दें, इसके हाइड्रोजन टैंक को 5 मिनट में भरा जा सकता है। वहीं यह एक बार टैंक फुल होने पर 600 किमी तक की सीमा का वादा करती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.