Move to Jagran APP

Hyundai Grand i10 Nios Vs Maruti Swift: 6 लाख रुपये से कम कीमत में कौन है सबसे बेहतर?

Hyundai Grand i10 Nios भारत में लॉन्च हो गई है जिसका नई Ford Figo से कड़ा मुकाबला है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 20 Aug 2019 07:59 PM (IST)Updated: Sat, 24 Aug 2019 07:03 PM (IST)
Hyundai Grand i10 Nios Vs Maruti Swift: 6 लाख रुपये से कम कीमत में कौन है सबसे बेहतर?
Hyundai Grand i10 Nios Vs Maruti Swift: 6 लाख रुपये से कम कीमत में कौन है सबसे बेहतर?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Grand i10 Nios भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे 5 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत लॉन्च किया है। Grand i10 Nios कंपनी की Hyundai i10 की तीसरी जेनरेशन कार है, जिसका पिछले काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। भारतीय बाजार में Grand i10 Nios का Maruti Suzuki Swift से सीधा मुकाबला है। आज हम आपको इन दोनों ही कारों के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को अपने बजट में खुद चुन सकें। डालते हैं एक नजर,

loksabha election banner

इंजन और वेरिएंट

  • Hyundai Grand i10 Nios का 1197 सीसी, 4-सिलिंडर 16 वाल्व का पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 83 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 113.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। वहीं, 1186 सीसी, 3-सिलिंडर 12 वाल्व का डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 75 PS की मैक्सिमम पावर और 1750 से 2250 आरपीएम पर 190.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • Maruti Suzuki Swift में 1197सीसी, 4-सिलिंडर, BS-6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 82 PS की मैक्सिमम पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

सस्पेंशन

  • Hyundai Grand i10 Nios के फ्रंट में FrontMcPherson Strut सस्पेंशन और रियर में RearCoupled Torsion Beam Axle दिया गया है।
  • Maruti Swift के फ्रंट में MacPherson Strut सस्पेंशन और रियर में Torsion Beam दिया गया है।

ब्रेकिंग

  • Hyundai Grand i10 Nios के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
  • Maruti Suzuki Swift के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

डायमेंशन

  • Hyundai Grand i10 Nios की लंबाई 3805 मिलीमीटर, चौड़ाई 1680 मिलीमीटर और ऊंचाई 1520 मिलीमीटर है। इसकी व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है।
  • Maruti Suzuki Swift की लंबाई 3840 मिलीमीटर, चौड़ाई 1735 मिलीमीटर और ऊंचाई 1530 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है।

कीमत

  • Hyundai Grand i10 Nios के पेट्रोल वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.68 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इसके डीजल वर्जन की शुरुआती कीमत 6.70 लाख रुपये है, जो 7.85 लाख रुपये तक जाती है।
  • Maruti Suzuki Swift की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,14,000 रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.