Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Exter के वेरिएंट और कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा, अगस्त 2023 में लॉन्च हो सकती है सकती है मिड साइज एसयूवी

    हुंडई ने अपनी Exter एसयूवी को 9 रंग विकल्पों के साथ पेश किया है। इसमें 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन रंग विकल्प शामिल हैं। वहीं Hyundai Exter पांच वेरिएंट्स - EX S SX SX(O) और SX(0) Connect में उपलब्ध होगी। (फाइल फोटो)।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 09 May 2023 08:05 PM (IST)
    Hero Image
    Hyundai Exter variants and colour options revealed likely to launch in August 2023

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया जल्द ही अपनी नई मिड साइज एसयूवी Hyundai Exter को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। कंपनी ने हुंडई एक्सटर के लिए 11,000 रुपये की टोकन राशि पर ऑनलाइन और देश भर में अपने अधिकृत डीलरशिप पर बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने वेबसाइट के बुकिंग पेज पर उपलब्ध रंग विकल्पों का खुलासा किया है। आइए इनके बारे में आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Exter के कलर ऑप्शन

    हुंडई ने नई एक्सटर एसयूवी को 9 रंग विकल्पों के साथ पेश किया है। इसमें 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन रंग विकल्प शामिल हैं। कार के 6 मोनोटोन रंग विकल्पों में एटलस व्हाइट, रेंजर खाखी, स्टारी नाइट, फेरी रेड, कॉस्मिक ब्लू और टाइटन ग्रे शामिल हैं, जबकि डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन में एबिस ब्लैक के साथ कॉस्मिक ब्लू, एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट और एबिस ब्लैक के साथ रेंजर खाकी शामिल हैं।

    Hyundai Exter के वेरिएंट

    Hyundai Exter पांच वेरिएंट्स - EX, S, SX, SX(O) और SX(0) Connect में उपलब्ध होगी। ये मिड साइज एसयूवी संभवतः टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, ऑटोमैटिक हेडलैंप, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर सीट आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स से लैस होगी।इसके टॉप-एंड वेरिएंट के अंदर मानक के रूप में कनेक्टेड कार तकनीक दी जा सकती है।

    इंजन और संभावित लॉन्च डिटेल

    Hyundai Exter SUV को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें एक 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (E20-ईंधन तैयार) होगा जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT यूनिट दिया जाएगा। वहीं इसे 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल वाला CNG इंजन दिया जाएगा जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। उम्मीद है कि Hyundai Exter SUV को अगस्त 2023 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।