Move to Jagran APP

Honda CB300F और CB300R दोनों में कितना है बदलाव, पढ़ें तुलना

हाल के दिनों में कंपनी ने CB300F को लॉन्च किया है। इसमें स्ट्रीट फाइटर डिज़ाइन मिलता है। वहीं एलईडी हेडलाइट आक्रामक बॉडी वर्क और फॉरवर्ड-सेट स्टांस के साथ इसको एक नया लुक दिया गया है।दोनों बाइक्स यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक से लैस है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Thu, 11 Aug 2022 11:00 AM (IST)Updated: Thu, 11 Aug 2022 11:00 AM (IST)
Honda CB300F और CB300R दोनों में कितना है बदलाव, पढ़ें तुलना
Honda CB300F और CB300R दोनों में कितना है बदलाव

नई दिल्ली ,ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी बाइक CB300F को लॉन्च कर दिया है। ये बाइक काफी आकर्षक है, वहीं इसके पोर्टफोलियो में पहले से ही 300cc CB300R स्ट्रीट फाइटर की पेशकश की है। CB300F और CB300R हालांकि इन दोनों में काफी अंतर है, आज हम आपको बताएँगे इन दोनों बाइक्स में कंपनी ने क्या बदलाव किये है।

loksabha election banner

डिज़ाइन

हाल के दिनों में कंपनी ने CB300F को लॉन्च किया है। इसमें स्ट्रीट फाइटर डिज़ाइन मिलता है। वहीं एलईडी हेडलाइट, आक्रामक बॉडी वर्क और फॉरवर्ड-सेट स्टांस के साथ इसको एक नया लुक दिया गया है। दूसरी ओर CB300R में neo-retro को गोल एलईडी हेडलाइट और नई स्मूथ फ्लाइंग डिजाइन दिया गया है।

फीचर्स

इसमें एलईडी लाइट के अलावा,होंडा सीबी 300 एफ में पांच लेयर की चमक के साथ एंड स्टेबिलिटी, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉल रिसीव करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस और म्यूजिक कंट्रोल के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। वहीं दूसरी ओर CB300R में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइट भी है।

इंजन

नए मॉडल के पावर में 293 cc, ऑयल-कूल्ड, फोर-वाल्व मोटर है जो 23.8bhp और 25.6Nm है। इसे 6 स्पीड का गियबाक्स से जोड़ा गया है। इसमें एक स्लिपर क्लच दिया गया है। इस बीच, CB300R में 286cc का लिक्विड-कूल्ड मोटर है, जिसका आउटपुट 31.1 bhp और 27.5 Nm है। इसके इंजन में छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है।

हार्डवेयर

दोनों बाइक्स यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक से लैस है। CB300F के रियर शॉक में फाइव-स्टेप एंड स्टेबिलिटी भी मिलती है, और CB300R सात - सेट्प भी मिलता है। B300F पर ब्रेकिंग हार्डवेयर में 276 mm का फ्रंट डिस्क और 220mm का रियर डिस्क भी मिलता है। दोनों बाइक में डुअल-चैनल ABS मिलता है। दोनों बाइक में 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर में लिपटे 17-इंच अलॉय भी है।

कीमत

Honda CB300F के डीलक्स वेरिएंट की कीमत 2.26 लाख रुपये है, डीलक्स प्रो ट्रिम की कीमत 2.29 लाख रुपये है। होंडा CB300R की कीमत 2,77,000 रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.