Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2020: Honda ने इन कैटगरीज में जीते 2 अवॉर्ड

इस समारोह में मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिये गये। इस समारोह के प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon थे। Honda को दो कैटेगरी में पुरस्कार मिला है। इसमें पहला पुरस्कार 2020 सेडान ऑफ द ईयर कैटेगरी में Honda City को मिला है।

By Vineet SinghEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 10:05 PM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 10:05 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: Honda ने इन कैटगरीज में जीते 2 अवॉर्ड
Honda ने इन कैटगरीज में जीते 2 अवॉर्ड

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com ने 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन किया। इस समारोह में मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिये गये। इस समारोह के प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon थे। Honda को दो कैटेगरी में पुरस्कार मिला है। इसमें पहला पुरस्कार 2020 सेडान ऑफ द ईयर कैटेगरी में Honda City को मिला है। इस पुरस्कार के मिलने पर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग एंड सेल्स में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एंड डायरेक्टर राजेश गोयल ने कहा, "सेडान ऑफ द ईयर में Honda City के लिए जागरण हाईटेक पुरस्कार पाकर काफी सम्मानित महसूस हो रहा है। होंडा सिटी देश में सबसे लंबे समय तक चलने वाली नेम प्लेट में से एक है। फिफ्थ जेनरेशन की इस कार के लिए हमें जो प्रतिक्रिया मिली, वो शानदार है। जुलाई में लॉन्च होने के बाद से Honda City सड़क पर राज करती दिख रही है। ये सभी ग्राहकों का दिल जीत रही है। इसका सिंपल डिजाइन और एलेक्सा फंक्शनैलिटी सहित कनेक्टिविटी लोगों को इसे इस्तेमाल करने में सक्षम बनाती है।"

loksabha election banner

ब्रांड में दूसरा पुरस्कार 2020 स्कूटर ऑफ द ईयर कैटेगरी में Honda Activa 6G को मिला है। HMSIके डायरेक्टर - सेल्स एंड मार्केटिंग यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, "Honda Activa 6G के लिए पुरस्कार मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पुरस्कार के लिए जागरण टीम को धन्यवाद। हम अब एक्टिवा के 20वें साल में हैं, इसका लॉन्च 2001 में हुआ था। हमारे दो करोड़ से भी ज्यादा प्रसन्न ग्राहक हैं। हम इतने साल में मिले सहयोग के लिए शुक्रगुजार हैं। हम एक्टिवा की नई जनरेशन में एडवांस तकनीक, इनोवेशन और ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं। इसका सारा श्रेय टीम और ग्राहकों को जाता है।"

Honda City की खासियत-

Honda City की 5th जेनरेशन सेडान कार की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू है और यह 14.64 लाख रुपये तक जाती है। बाजार में इस कार को ऑल न्यू बॉडी और नए फीचर के साथ उतारा गया है। यह कई सुविधाओं से लेस है। पिछले मॉडल की तुलना में राइड क्वालिटी बेहतर बताई जा रही है। वहीं कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसके दोनों ही इंजनों में एक विकल्प के तौर पर 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी है। ऐसा पहली बार है जब इस सेगमेंट में सीवीटी पेश किया जा रहा है। बाजार में ये गाड़ी तीन वेरिएंट में मिल रही है। जिसमें पहला वेरिएंट V, दूसरा VX और तीसरा ZX है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों के विकल्प दिए गए हैं।

कार के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5L i-VTEC इंजन से पावर्ड है। यह 6,000 rpm पर इंजन 121PS का पावर देता है। वहीं 4,300 rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके डीजल वेरिएंट की बात करें तो वह 1.5L i-DTEC इंजन से पावर्ड है। यह 3,600 rpm पर इंजन 100 PS का पावर और 1,750 rpm पर 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके फीचर्स में सनरूफ, फुल एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेल लाइट्स, 17.7 cm का HD फुल कलर TFT मीटर, लेन वॉच कैमरा और व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट शामिल हैं।

Honda Activa 6G की खासियत-

Honda Activa 6G स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें BS6 का इंजन मौजूद है। ये BS6-कंप्लायंट वाला 110 सीसी इंजन है। जो 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें खासतौर पर फ्यूल इंजेक्शन तकनीक इस्तेमाल हुई है। यह BS4 इंजन के मुकाबले अधिक माइलेज देने की क्षमता रखता है। इसे कंपनी का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटर भी माना जाता है।

पूरा इवेंट देखने के लिए यहां क्लिक करें -


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.