Move to Jagran APP

होंडा की बाइक और स्कूटर खरीदनें पर मिल रहा है ऑफर, 100 प्रतिशत लोन के साथ 2,500 रुपये तक का मिलेगा कैशबैक

फिलहाल कंपनी ने जिस ऑफर को पेश किया है उसका नाम Super 6 ऑफर रखा गया है। इसके तहत आप 11000 तक की कुल बचत कर सकते हैं। वहीं इसमें 100 प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा लोन पर कम ब्याज दर और कैशबैक आदि शामिल हैं।

By BhavanaEdited By: Published: Wed, 21 Oct 2020 12:28 PM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 08:44 AM (IST)
होंडा की बाइक और स्कूटर खरीदनें पर मिल रहा है ऑफर, 100 प्रतिशत लोन के साथ 2,500 रुपये तक का मिलेगा कैशबैक
Honda Activa की तस्वीर. (फोटो साभार: होंडा इंडिया)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Two Wheeler Discount: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा टूव्हीलर भारत में फेस्टिव सीजन को भुनाने के पूरे मूड़ में नजर आ रही है। कंपनी ने अपने वाहनों पर हाल ही में कई नए ऑफर्स की भी घोषणा की है। फिलहाल कंपनी ने जिस ऑफर को पेश किया है, उसका नाम सुपर 6 ऑफर रखा गया है। इसके तहत आप 11,000 तक की कुल बचत कर सकते हैं। इसमें 100 प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा, लोन पर कम ब्याज दर और कैशबैक आदि शामिल हैं।

loksabha election banner

'Super 6' ऑफर की डिटेल: इसके तहत आप कंपनी के किसी भी वाहन को खरीदनें पर 100 प्रतिशत तक का फाइनेंस करा सकते हैं। जिसमें ब्याज दर 7.99 प्रतिशत से शुरू होती है। इसके साथ ही इस ऑफर के भीतर वाहन खरीदनें पर पहले तीन महीनों के लिए ईएमआई पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वहीं क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदारी पर 5,000 तक का या 5 प्रतिशत का कैशबैक शामिल है। अगर आप PayTM के माध्यम से पेमेंट करते हैं, तो आपको 2,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

Honda H'ness CB350 को कंपनी ने किया लॉन्च: जानकारी के लिए बता दें, होंडा ने हाल ही में मिड-साइज मोटरसाइकिल में एंट्री करते हुए अपनी नई बाइक Honda H'ness CB350 को लॉन्च किया है। Honda H'ness CB350 को दो वैरिएंट DLX और DLX Pro में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 1.85 लाख रुपये से लेकर 1.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच तय की गई है।

इन सुविधाओं के लाभ के लिए कंपनी ने इंडसइंड बैंक, मुथूट फाइनेंस, चोला और टाटा कैपिटल जैसी फाइनेंस कंपनियों के साथ समझेदारी की है। जो कंपनी के सभी मॉडल्स पर लागू होती है। होंडा मोटरसाइकिल एंड इंडिया के सेल्स एंड मार्केंटिंग डायरेक्टर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया कि, " कोविड के बाद से लोग लगातार अपने निजी वाहनों को लेना पसंद कर रहे हैं। भारत में ऐसी मान्यता है कि त्योहार पर लोग वाहनों को जमकर खरीदते हैं,जिसके चलते हम इस तरह के ऑफर की पेशकश कर रहे हैं। जो इस अवधि के दौरान बिक्री स्तर में इजाफा करेगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.