Move to Jagran APP

भारत में मौजूद टॉप 3 एडवेंचर बाइक्स, आपके बजट में होती हैं फिट

Hero Xpulse 200 Royal Enfield Himalayan और KTM 390 Adventure भारतीय बाजार मेें मौजूद किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिल्स हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 03:23 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jul 2020 03:23 PM (IST)
भारत में मौजूद टॉप 3 एडवेंचर बाइक्स, आपके बजट में होती हैं फिट
भारत में मौजूद टॉप 3 एडवेंचर बाइक्स, आपके बजट में होती हैं फिट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑफ-रोड राइडिंग और ट्रेल राइडिंग भारत में काफी पॉपुलर हो रही है। पर हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता कि वह बड़ी, घातक एडवेंचर बाइक्स खरीद सके और फिर भी वे ऑफ-रोड क्षमता का अच्छा स्वाद लेना चाहते हैं। भारत में बिक्री के साथ-साथ छोटे और सस्ती ADVs का एक ग्रुप है और ये न केवल हल्के वजन वाली बाइक की आसान राइड चाहते हैं, बल्कि रखरखाव में कम खर्च भी चाहते हैं। इसी वजह से हम आपके लिए कुछ किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिल्स लेकर आए हैं, जो आपके बजट में फिट बैठती हैं।

loksabha election banner

Hero Xpulse 200

Hero Xpulse 200 को हाल ही में BS6 अवतार में लॉन्च किया गया है। अगर आप ऑफ-रोडिंग और ट्रेल राइडिंग में नए हो तो यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है जहां आप अपनी स्किल्स को बेहतर कर सकते हैं। यह हल्केवजन के साथ आती है। इसमें लंबी सीटिंग, लंबे ट्रैवल सस्पेंशन और एक 220 mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिया है। Xpulse 200 BS6 में मिलने वाला इंजन 8,500 rpm 17.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 16.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फ्रंट में 37 mm टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स के साथ 190 mm ट्रैवल और रियरम में एक 170 mm ट्रैवल दिया गया है। BS6 Xpulse 200 की कीमत 1.12 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Royal Enfield Himalayan

Royal Enfield Himalayan एक बजट ADV सेगमेंट की मोटरसाइकिल है। इस बाइक में 411 cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 6,500 rpm पर 24.3 bhp की पावर और 4,000-4,500 rpm पर 32 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Royal Enfield Himalayan में 41 mm टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स के साथ 200 mm ट्रैवल और रियर में एक मोनोशॉक दिया है। फ्रंट में 21 इंच और रियर में 17 इंच के स्पोक्ड व्हील्स दिए हैं और यह खुरदरे टायर्स हैं जो ऑफ-रोड टेर्रेन में इस्तेमाल होते हैं। इसके साथ ही आप रियर व्हील पर ABS भी बंद कर सकते हैं अगर आप ऑफ-रोडिंग कर रहे हैं। BS6 Royal Enfield Himalayan की शुरुआती कीमत 1.87 लाख रुपये है जो कि 1.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

KTM 390 Adventure

KTM 390 Adventure में एक 373 cc सिंगल सिलेंडर यूनिट दी है जो लिक्विड-कूल्ड के साथ आती है। इसमें मिलने वाला इंजन 9,000 rpm पर 43 bhp की पावर और 7,000 rpm पर 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एक बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर्स स्टैंडर्ड फिटमेंट के साथ दिया है। इसमें लंबे ट्रैवल WP सस्पेंशन के साथ एक 170 mm फ्रंट और 177 mm रियर ट्रैवल दिया है। ग्राउंड क्लियरेंस 200 mm का है और इसमें खुरदरे Metzeler टायर्स के साथ स्टैंडर्ड मेटल बैश-प्लेट दी है। मोटरसाइकिल में राइडर के लिए एक लीन सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, ऑफ-रोड ABS, KTM MyRide स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ऑप्शनल टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिया है। हालांकि, इसमें वायर-स्पोक्ड व्हील्स और सस्पेंशन्स के लिए एडजस्टेमेंट की कमी महसूस होती है। KTM 390 Adventure की कीमत 3.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.