Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2020: Hero ने इन कैटेगरीज में जीते 2 अवॉर्ड

इस समारोह में मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिये गये। इस समारोह के प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon थे। Hero को दो कैटेगरी में पुरस्कार मिला है। इनमें पहली कैटेगरी में Hero MotoCorp को 2020 बाइक मैन्यूफैक्चरर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है।

By Vineet SinghEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 10:52 AM (IST)Updated: Thu, 03 Dec 2020 10:52 AM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: Hero ने इन कैटेगरीज में जीते 2 अवॉर्ड
Hero ने इन कैटेगरीज में जीते 2 अवॉर्ड

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com ने 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन किया। इस समारोह में मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिये गये। इस समारोह के प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon थे। Hero को दो कैटेगरी में पुरस्कार मिला है। इनमें पहली कैटेगरी में Hero MotoCorp को 2020 बाइक मैन्यूफैक्चरर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है। इस पुरस्कार के मिलने पर हीरो मोटोकॉर्प में ऑपरेशंस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CTO विक्रम कासबेकर ने कहा, "ये पुरस्कार हीरो के पीछे छिपे सभी हीरोज के लिए है। मैं जागरण ग्रुप और जूरी मेंबर्स का धन्यवाद करता हूं, कि उन्होंने इस साल हमारे संगठन द्वारा किए गए काम को पहचाना। हम भविष्य में भी उच्च मानक निर्धारित करने का काम जारी रखेंगे। गुरु पूर्व और कार्तिक पूर्णिमा के खास अवसर पर सभी के लिए खुशियां, अच्छे स्वास्थ्य और आने वाले दिनों और हमेशा के लिए सुरक्षित रहने की दुआ करता हूं।"

loksabha election banner

ब्रांड को दूसरा पुरस्कार 2020 मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर कैटेगरी में Hero Xtreme 160R को मिला है। इस पर हीरो मोटोकॉर्प में नेशनल सेल्स के हेड आशुतोष वर्मा ने कहा, “यह काफी खुशी देने वाला है, कि हमें इसमें पुरस्कार मिला। हमने अतीत में कई प्रयास किए हैं और अब हमारे पास क्लास लीडिंग प्रोडक्स हैं, जैसे प्रीमियम पोर्टफोलियो में Xtreme 160R। मैं जागरण ग्रुप और जुरी मेंबर्स को इसके लिए धन्यवाद कहता हूं कि उन्होंने हमें लेकर विचार किया। यह हमारे लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार है। इस तरह के सम्मान हमें और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। हम इस तरह के प्रोडक्ट के साथ आते रहेंगे।"

Hero MotoCorp के बारे में जानिए-

दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माण करने वाली कंपनी Hero MotoCorp को भारत की हीरो साइकिल और जापान ही होंडा मोटर ने मिलकर साल 1949 में बनाया था। इस कंपनी के स्कूटर और मोटरसाइकिल बेहतर डिजाइन और शानदार फीचर्स की वजह से काफी पसंद किए जाते हैं। दुनियाभर में इनकी मांग काफी ज्यादा है। कंपनी के स्कूटर की कीमत 56,800 रुपये से शुरू है। इनकी अधिकतम कीमत 72,950 रुपये तक है। वहीं इसकी बाइक की शुरुआती कीमत 48,950 रुपये से शुरू है और अधिकतम कीमत 1.85 लाख रुपये तक के करीब है। इसकी साल 2020 की बाइक में 160-200 cc की बाइक्स शामिल हैं।

Hero Xtreme 160R की खासियत-

160 सीसी सेगमेंट में पेश Hero Xtreme 160 R बाइक को कई ऑफर्स के साथ पेश किया गया था। इसकी कीमत 1,02,000 रुपये रखी गई है। हालांकि इसे डिस्काउंट के साथ कम दाम पर भी खरीदा जा सकता है। बाइक की खूबियों पर आएं तो इसमें पावर के लिए 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 2-वॉल्व, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन मौजूद है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर देता है। इसके साथ ही इंजन 6500 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन है। इसके रियर में 7 स्टेप राइडर एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन है। ब्रेक की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट पर 276 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक मौजूद है। इसके रियर में 220 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक है सुरक्षा के लिए बाइक में एबीएस फीचर मौजूद है।

पूरा इवेंट देखने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.