Move to Jagran APP

Hero Maestro Edge 125 इस दिन होने जा रहा है लॉन्च, मिलेगा Destini वाला इंजन

Hero Maestro Edge 125 कंपनी का बेसब्री से इंतजार किया जाने वाला मॉडल है और इसे सबसे पहले 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 09 May 2019 09:27 AM (IST)Updated: Thu, 09 May 2019 09:27 AM (IST)
Hero Maestro Edge 125 इस दिन होने जा रहा है लॉन्च, मिलेगा Destini वाला इंजन
Hero Maestro Edge 125 इस दिन होने जा रहा है लॉन्च, मिलेगा Destini वाला इंजन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hero Motocorp इन दिनों अपनी नई पेशकश को रोलआउट करने की योजना बना रही है और इसमें अब कंपनी बेसब्री से इंतजार किए जा रहे Maestro Edge 125 और नए Pleasure 110 स्कूटर्स को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इन दोनों ऑल-न्य स्कूटर्स को 13 मई 2019 को लॉन्च करने जा रही है, जिसके चलते अब कंपनी के इस महीने कुल पांच लॉन्च हो जाएंगे। Hero Maestro Edge 125 कंपनी का बेसब्री से इंतजार किया जाने वाला मॉडल है और इसे सबसे पहले 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। बता दें, इसे कंपनी Destini 125 के तर्ज पर बनाएगी जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया है। Hero Pleasure 110 को कंपनी कई अपडेट देगी और इसमें पूरी नई स्टाइलिंग दी जाएगी, जो कि हमें TVC शूट के दौरान दिखाई दी थी।

loksabha election banner

Destini 125 के मुकाबले Hero Maestro Edge 125 स्पोर्टी लुक में होगी और यह युवा खरीदारों को टार्गेट करेगी। यह स्कूटर शार्प लाइन्स, एलॉय व्हील्स, USB चार्जिंग और कंपनी के i3S स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आएगा जिससे यह ज्यादा माइलेज देगा। पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी इसमें समान 125cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन देगी जो Destini में मिलता है। यह यूनिट 110cc मिल पर आधारित एक थकाने वाला वर्जन है और यह 8.5bhp की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, पावर डिलीवरी को तेज जवाब के लिए ट्यून किया जाएगा और यह इंजन CVT यूनिट से लैस होगा।

फीचर्स की बात करें तो Hero Maestro Edge 125 में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ साइड स्टैंड इंडीकेटर और सर्विस रिमांडर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें एक्सटर्नल-फ्यूल फिलर कैप और आदि शामिल होंगे। यह स्कूटर ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आएगा और इसमें फ्यूल-इंजेक्टेड वेरिएंट भी शामिल किया जा सकता है।

125cc स्कूटर सेगमेंट में Hero Maestro Edge 125 का मुकाबला Honda Grazia, TVS NTorq, Aprilia SR 125 और Vespa VX जैसे स्कूटर्स से होगा। माना जा रहा है हीरो अपने इस स्कूटर की कीमत काफी प्रतिस्पर्धात्मक रख सकती है।

यह भी पढ़ें:

इन 5 वजहों से नई Mahindra TUV300 हुई पहले से और भी खास

Hero Motocorp उतारेगी 400cc की मोटरसाइकिल, Bullet को देगी टक्कर

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.