Move to Jagran APP

Hero Destini का कंपनी ने लॉन्च किया Platinum Edition, 72,050 रुपये की कीमत में जानें क्या मिले खास फीचर्स

इस स्कूटर के प्लेटिनम वर्जन में स्टैंडर्ड मॉडल में मिलने वाले फीचर्स एलईडी गाइड लैंप साइड स्टैंड इंडिकेटर एक डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर आदि को शामिल किया गया है। इस स्कूटर में कंपनी 125cc इंजन का उपयोग करती है जो 9bhp की पीक पावर और 10.4Nm का टार्क बनाता है।

By BhavanaEdited By: Published: Wed, 24 Mar 2021 12:29 PM (IST)Updated: Thu, 25 Mar 2021 07:37 AM (IST)
Hero Destini का कंपनी ने लॉन्च किया Platinum Edition, 72,050 रुपये की कीमत में जानें क्या मिले खास फीचर्स
Hero Destini 125 की तस्वीर (फोटो साभार: हीरो मोटोकॉर्प)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  Hero Destini 125 New Edition Launched : हीरो मोटोकॉर्प ने देश में अपने लोकप्रिय स्कूटर Destino 125   का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। जिसेHero Destini 125 Platinum Edition वर्जन के नाम से लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर की कीमत 72,050 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। बता दें, स्कूटर के प्लेटिनम वर्जन में स्टैंडर्ड मॉडल् के मुकाबले ज्यादा आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम बैजिंग का इस्तेमाल किया गया है।

loksabha election banner

इस स्कूटर में शीट मेटल बॉडी को नई ब्लैक और क्रोम थीम मिलती है, जो इसे रेगुलर मॉडल की तुलना में अलग बनाती है। इसके साथ ही क्रोमेड मिरर, हैंडल बार एंड, क्रोम मफलर प्रोटेक्टर और क्रोम फेंडर स्ट्राइप दी गई हैं। 2021 हीरो डेस्टिनी 125 प्लेटिनम वर्जन पर "प्लेटिनम" बैजिंग के साथ एक कलरफुल सीट दी गई है। इसके स्पेशल ​एडिशन में नए मैट ब्लैक रंग पेंट स्कीम को शामिल किया गया है।

इस स्कूटर के प्लेटिनम वर्जन में स्टैंडर्ड मॉडल में मिलने वाले फीचर्स एलईडी गाइड लैंप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एक डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर आदि को शामिल किया गया है। 2021 हीरो डेस्टिनी प्लेटिनम कंपनी की i3S (आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम) को स्पोर्ट करता है। Destini 125 Platinum में कंपनी 125cc इंजन का उपयोग करती है, जो 7,000rpm पर 9bhp की पीक पावर और 5,500rpm पर 10.4Nm का टार्क बनाता है।

हीरो डेस्टिनी 125 तीन वेरिएंट शीट मेटल व्हील के साथ ड्रम ब्रेक, अलॉय व्हील्स के साथ ड्रम ब्रेक और 100 मिलियन एडिशन में उपलब्ध है। जिनकी कीमत क्रमशः 66,960 रुपये, 70,450 रुपये और 72,250 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई हैं। नई डेस्टिनी प्लेटिनम वर्जन की लांचिंग के मौके पर कंपनी के स्ट्रेटेजी एंड ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग Malo Le Masson ने कहा कि, “डेस्टिनी 125cc सेगमेंट में एक प्रमुख खिलाड़ी है और अपने लॉन्च के बाद से ही इसे ग्राहकों की भारी प्रतिक्रिया मिल रही है। Pleasure+ के Platinum edition की भारी प्रतिक्रिया के आधार पर हमें विश्वास है कि डेस्टिनी 125 प्लेटिनम वर्जन को भी भारत में लोकप्रियता मिलेगी।  ”


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.