Move to Jagran APP

इन 5 कारों में मिलता है Sunroof का फीचर, महज इतने से शुरू है कीमत

अगर आप कोई Sunroof वाली कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो भारतीय बाजार में मौजूद इन 5 कारों के बारे में जान लीजिए।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 10:01 AM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 10:01 AM (IST)
इन 5 कारों में मिलता है Sunroof का फीचर, महज इतने से शुरू है कीमत
इन 5 कारों में मिलता है Sunroof का फीचर, महज इतने से शुरू है कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नई कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध पांच ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जो कि सनरूफ के फीचर्स के साथ आती हैं। आज के समय में कारों में सनरूफ के फीचर को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। भारतीय बाजार में Honda City, Hyundai Creta, Hyundai Elantra, Honda WR-V और Mahindra XUV500 में सनरूफ आता है।

loksabha election banner

Honda WR-V

इंजन और पावर के मामले में Honda WR-V में पहला 1199cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 90Ps की पावर और 4800 Rpm पर का 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें दूसरा 1498cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन आता है जो कि 3600 Rpm पर 100 Ps की पावर और 1750 Rpm पर का 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Honda WR-V की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये है।

Honda City

इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda City में पहला 1497cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 6600 Rpm पर 119 Ps की पावर और 4600 Rpm पर 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें दूसरा 1496cc का डीजल इंजन है जो कि 3600 Rpm पर 100 Ps की पावर और 1750 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत के मामले में Honda City की शुरुआती कीमत 9,81,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

Hyundai Creta

इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Creta में पहला 1591cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 6400 Rpm पर 123 Ps की पावर और 4850 Rpm पर 219.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें दूसरा 1396cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 90 Ps की पावर और 1500-2750 Rpm पर 151 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Hyundai Creta की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 999,990 रुपये है।

Hyundai Elantra

इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Elantra में 1999cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6200 Rpm पर 152 Ps की पावर और 4000 Rpm पर 192.21 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें दूसरा 1582cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 128 Ps की पावर और 1900-2750 Rpm पर 259.87 Nm का टॉर्क जनेरट करता है।

Mahindra XUV500

इंजन और पावर के मामले में Mahindra XUV500 में 2179cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 3750 Rpm पर 155 Bhp की पावर और 2800 Rpm पर 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Mahindra XUV500 की शुरुआती कीमत 12,22,036 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: मात्र 83 हजार में आती है देश की सबसे सस्ती पावरफुल क्रूजर बाइक, देती है महंगी बाइक्स को टक्कर

यह भी पढ़ें: Bike से करते हैं सवारी तो ये 5 चीजें हमेशा आएंगी काम, जानें बेनिफिट्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.