Move to Jagran APP

भारत में लॉन्च हुई 3.5 करोड़ रुपये की फरारी पोर्टोफिनो, सेकंड्स में पकड़ लेती है 100 kmph की रफ्तार

फरारी पोर्टोफिनो को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

By Pramod KumarEdited By: Published: Fri, 28 Sep 2018 02:02 PM (IST)Updated: Fri, 28 Sep 2018 02:52 PM (IST)
भारत में लॉन्च हुई 3.5 करोड़ रुपये की फरारी पोर्टोफिनो, सेकंड्स में पकड़ लेती है 100 kmph की रफ्तार

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। फरारी पोर्टोफिनो को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस कार को सबसे पहले पिछले साल इटली में कंपनी की 70वीं एनिवर्सरी के मौके पर पेश किया गया था। यह हार्ड-टॉप वाली एक कन्वर्टिबल कार है।

loksabha election banner

अपने खास अंदाज वाले फ्रंट एंड और बूमरैंग शेप्ड एलईडी से इसे फरारी का ट्रेडिशनल लुक मिलता है। इसमें कार्बन फाइबर साइड स्कर्ट और टेललैंप तक जाने वाले व्हील आर्च दिए गए हैं। रियर लुक की बात करें तो इसे नया लुक दिया गया है। इसमें ट्विन टेल लैंप्स, क्वॉड एग्जॉस्ट सेटअप और नया बूट लिड दिया गया है।

कंपनी का कहना है कि इसकी चेसिस को दोबारा डिजाइन किया गया है जिससे इसका वजन 80 किलो तक कम हुआ है। कंपनी का दावा है कि इसकी नई चेसिस पहले से 35 फीसद ज्यादा मजबूत है। इसमें इलेक्ट्रो-मैकेनिकल स्टीयरिंग असेंबली दी गई है जो स्टीयरिंग रेशो को कम कर कार के रिस्पॉन्स को बढ़ाता है।

इसमें फरारी कैलिफोर्निया वाला 3.9 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगा है, लेकिन इसकी वर्किंग को अपडेट किया गया है। यह इंजन 600 bhp की पावर और 760 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पोर्टोफिनो की टॉप स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है और यह महज 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेंटर माउंटेड 10.2 इंच टचस्क्रीन दी गई है। वहीं पैसेंजर की तरफ भी अलग स्क्रीन दी गई है। यह ऐपल कार प्ले के साथ आती है। दूसरे फीचर्स में 18-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट लगी है। इसमें 4 लोगों के बैठने की जगह है। इसमें नया विंड डिफ्लेक्टर डिजाइन है जो केबिन में एयरफ्लो को कैलिफोर्नियो के मुकाबले 30 प्रतिशत तक कम कर देता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.