Move to Jagran APP

Electric Scooter Sale June 2022: जून में इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रही खूब डिमांड, देखें टॉप-5 में किसने बनाई जगह

Electric Scooter Sale June 2022 की लिस्ट आ गई है। इसमें सबसे ज्यादा बिक्री करते हुए Okinawa ने पहला स्थान हासिल किया है जबकि बाद के स्थानों में Ampere Hero Ola और Ather जैसे नाम आते हैं। पूरी लिस्ट नीचे देखें।

By Sonali SinghEdited By: Published: Tue, 05 Jul 2022 12:48 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jul 2022 07:45 AM (IST)
Electric Scooter Sale June 2022: जून में इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रही खूब डिमांड, देखें टॉप-5 में किसने बनाई जगह
ये हैं जून में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट आ गई है। इसमें ओकिनावा स्कूटरों से लेकर Ather Energy जैसे नाम शामिल है। बता दें कि इन टॉप-5 निर्माताओं ने मिलकर कुल 29,662 यूनिट्स की बिक्री की हैं, जो पिछले साल महज 2,746 यूनिट्स थी। हालांकि, Ola इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों ने पिछले साल जून तक अपनी शुरुआत भी नहीं की थी, जिस वजह से इसके आंकड़े उपलब्ध नहीं है। तो चलिए देखते हैं टॉप-5 में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों के नाम..

loksabha election banner

ओकिनावा स्कूटर्स (Okinawa)

जून महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिमांड ओकिनावा के स्कूटरों की रही। ओकिनावा ने बीते महीने कुल 6,976 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो पिछले साल इस दौरान महज 959 यूनिट्स थी, इस तरह सालाना आधार पर कंपनी को जबरदस्त 627 प्रतिशत की बढ़त मिली है। अगर महीने-दर-महीने की बात की जाए तो कंपनी ने मई, 2022 में 8,888 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साथ मासिक आधार पर ओकिनावा को 21.51 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।

एम्पियर (Ampere)

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता Ampere बीते महीने दूसरी ऐसी कंपनी बनी जिसे ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। एम्पियर ने बीते महीने 6,534 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है, जिसमें पिछेल साल की तुलना में 2,338 का इजाफा देखा गया। कंपनी ने जून, 2022 में महज 268 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, मासिक आधार पर कंपनी को 18.18 प्रतिशत की बिक्री में बढ़त मिली। एम्पियर के कुल 5,529 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मई महीने में बिके थे।

हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric)

हीरो ने बीते महीने 6,486 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी, जबकि यह आंकड़ा एक साल पहले 1,200 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर 441 प्रतिशत की बढ़त मिली है। वहीं, महीने-दर-महीने के आधार पर भी हीरो को 136.80 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। हीरो ने मई महीने में 2,739 ई-स्कूटरों की बिक्री की थी।

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)

ओला के लिए जून महीना उतना खास नहीं रहा। बीते महीने ओला पहले पायदान से गिरकर चौथे पायदान पर पहुंच गई है। ओला इलेक्ट्रिक ने जून में कुछ 5,869 ई-स्कूटरों की बिक्री की। वहीं, मई में इसके 8,681 यूनिट्स बिके थे। इस तरह कंपनी को मासिक आधार पर 34.37 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। गौरतलब है कि पिछले साल तक ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों S1 और S1 प्रो को लॉन्च नहीं किया गया था। इसलिए इसकी सालाना आधार पर जानकारी नहीं है।

एथर एनर्जी (Ather Energy)

इस लिस्ट में अंतिम पायदान पर एथर एनर्जी ने अपनी जगह बनाई है। एथर ने जून, 2022 में जबरदस्त 3,797 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह आंकड़ा पिछले साल जून में 319 यूनिट्स का था। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी को 1,090 यूनिट्स का फायदा हुआ है। वहीं, मासिक आधार पर कंपनी ने बिक्री में 22,56 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.