Move to Jagran APP

Eicher Motors ने वाहनों के लिए पेश की कनेक्टिड व्हीकल टेक्नोलॉजी

Eicher Motors ने कमर्शियल वाहनों के लिए कनेक्टिड व्हीकल टेक्नोलॉजी की पेशकश की है। (फोटो साभार Eicher Motors)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 22 Jul 2020 05:45 PM (IST)Updated: Wed, 22 Jul 2020 05:45 PM (IST)
Eicher Motors ने वाहनों के लिए पेश की कनेक्टिड व्हीकल टेक्नोलॉजी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। VE Commercial Vehicles (VECV) ने अपने कमर्शियल वाहनों के लिए भारत में कनेक्टिड व्हीकल टेक्नोलॉजी की पेशकश की घोषणा की है। Eicher Motors ग्रुप कंपनी ने नई Eicher LIVE कनेक्टिड व्हीकल टेक्नोलॉजी तैयार की है जो कि 1 अगस्त, 2020 से कंपनी की बसों और ट्रकों में उपलब्ध होगी। इसके जरिए कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल सेक्टर में इंडस्ट्री में पहली बार यह कदम उठाया है। नई कमर्शियल व्हीकल रेंज कंपनी के EUTECH6 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो कि इस साल पेश किया गया है। Eicher पहले दो वर्षों के लिए फ्री डेटा कनेक्टिविटी की पेशकश करेगी और इसके बाद वाहनों के एक्स शोरूम कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं होगा। कंपनी पहले दो वर्षों के बाद ग्राहकों को डेटा कनेक्टिविटी देने के लिए टेलिकॉम प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप करने का प्लान कर रही है, जिसके लिए सालाना 4,000-5,000 रुपये के करीब शुल्क लगता है।

loksabha election banner

इस उपलब्धि पर बात करते हुए VECV के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Vinod Aggarwal ने कहा कि " कनेक्टिड व्हीकल का प्रस्ताव कर्मशियल व्हीकल इंडस्ट्री में आधुनिकीकरण की ओर महत्वपूर्ण कदम होगा। Eicher Live की शुरुआत के साथ बाद में अपटाइम सेंटर और अब 100 फीसद कनेक्टिड व्हीकल के जरिए हम कल के लिए कनेक्टिड इकोसिस्टम प्रदान करके कमी को पूरा कर रहे हैं जो कि बीएस6 के जरिए आई है। ये पेशकश ईंधन दक्षता को बढ़ाकर न सिर्फ ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करेंगे बल्कि बेहतर अपटाइम के साथ एसेट के बेहतर उपयोग के जरिए रेवेन्यु बढ़ाएंगे। बड़े बेड़े वाले ग्राहकों जिनकी ईंधन दक्षता, सेफ्टी और ड्राइविंग व्यवहार की अधिक मांग है, जिससे प्रोडक्टिविटी और फायदा बढ़े। इस टेक्नोलॉजी से न सिर्फ बड़े लॉजिस्टिक ग्राहकों को फायदा होगा बल्कि छोटे ग्राहकों को भी फायदा होगा।"

VECV ने कहा कि Eicher LIVE कनेक्टिड टेक्नोलॉजी ऑपरेटिंग लागत में सुधार करने में मदद करेगी। कंपनी का कहना है कि नया सॉल्युशन की मदद से 10 फीसद तक फ्यूल की बचत होगी और इसके साथ बेहतर फ्लीट मैनेजमेंट, एसेट यूटिलाइजेश और लॉजिस्टिक एफिशिएंसी मिलेगी। बेहतर अपटाइम और लॉजिस्टिक एफिशिएंसी मालिकों को उनके ट्रकों से अधिकतम फायदा लेने में मदद करेगी। Eicher LIVE टेक को बीएस4 मॉडल्स में बाद में लगवाया जा सकता है। Eicher LIVE कनेक्टिड ट्रकों और बसों को मरम्मत, सड़क के किनारे या स्थान पर नजर रखने के मामले में ग्राहकों को 24x7 सहायता प्रदान करने के लिए अपटाइम सेंटर सपोर्ट भी मिलेगा। अपटाइम सेंटर सर्विस अंतराल या संभावित मैकेनिकल खराबियों की जानकारी देता है और फ्लीट ऑपरेटर को सूचित करेगा। इसका उद्देश्य ग्राहकों के लिए डाउनटाइम और सर्विस कॉस्ट को कम करना है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.