Move to Jagran APP

Ducati Multistrada ने 1 लाख यूनिट्स का आंकड़ा किया पार, अब नया इंजन होगा शामिल

Ducati Multistrada ने पहली बाइक बनने के 16 सालों बाद 1 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार किया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 19 Sep 2019 11:21 AM (IST)Updated: Thu, 19 Sep 2019 11:21 AM (IST)
Ducati Multistrada ने 1 लाख यूनिट्स का आंकड़ा किया पार, अब नया इंजन होगा शामिल
Ducati Multistrada ने 1 लाख यूनिट्स का आंकड़ा किया पार, अब नया इंजन होगा शामिल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इटली की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Ducati ने Ducati Multistrada की 1 लाख यूनिट्स बनाने का आंकड़ा पार किया है। डुकाटी ने लॉन्च होने के बाद से अब तक 100,000 Multistrada बाइक बनाई हैं। Multistrada की पहली यूनिट्स बनने के 16 सालों बाद 100,000 यूनिट के पड़ाव को पार किया है।

loksabha election banner

डुकाटी की ड्यूल पर्पस वाली मोटरसाइकिल हमेशा टेक्नोलॉजी के मामले में हाइटेक रही हैं। 2010 में मल्टीस्ट्राडा राइडिंग मोड्स के साथ आने वाली पहली बाइक थी, इस सिस्टम ने बाइक के स्टाइल के कैरेटर को बदला था। कंपनी ने अपने एक विज्ञापन में भी कहा कि 'एक में चार बाइक' शामिल हैं। 2014 में पेश किए गए डी एयर वर्जन के साथ, डुकाटी ने पहली मोटरसाइकिल की पेशकश की, जो एक डेडिकेटिड एयरबैग से लैस जैकेट के साथ इंटरफेस करने में सक्षम है। 2015 में यह वेरिएबल टाइमिंग इंजन: टेस्टास्ट्रेटा डीवीटी (डेस्मोड्रोमिक वेरिएबल टाइमटाइम) के साथ आने वाली पहली मोटरसाइकिल बनी।

समय के साथ-साथ जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी विकसित होती गई वैसे-वैसे भरोसा भी बढ़ता गया। कभी-कभी स्ट्रिक्ट टेस्टिंग नियम लागू किए गए थे। प्रोडक्शन प्रोसेसिंग में सुधार किया गया, मैटेरियर को बढ़ाया गया, मल्टीस्ट्राडा को 1260 और 950 को निर्भरता के अलग लेवल तक ले जाया गया। आज इस फैमिली में शामिल सभी इंजनों में पहले वर्जन के 3 गुना 30 हजार किमी के अंतराल पर वाल्व प्ले चेक हैं। 7 वर्जन के साथ आज मल्टीस्ट्राडा फैमिली कभी भी कम नहीं रही है: दो 950 सेमी (115 एचपी) बाइक और 5 1260 सेमी (160 एचपी) वाली हैं। 2019 में पेश की गई नई मल्टीस्ट्राडा 950 जो कि S वर्जन में भी उपलब्ध है। इस बाइक का डिजाइन काफी पावरफुल और इसमें 19 इंच के फ्रंट व्हील दिए गए थे। 

मल्टीस्ट्राडा 1260 बाइक टायर साइज, व्हील और ब्रेक के साथ एक ड्यूल पर्पज वाली बाइक कहलाती है। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंडोरो में 30-लीटर का टैंक दिया गया है जो कि लंबी यात्रा के लिए काफी बेहतरीन है। इस बाइक में दिए गए 19 इंच के फ्रंट रिम को कठिन इलाके और सबसे लंबी यात्रा पर ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी लगातार नई टेक्नोलॉजी के लिए काम करती रहती है। 2021 में कंपनी ट्विन सिलेंडर वाली 1260 और 650 मोटरसाइकिल में नया और स्पेशल V4 इंजन जोड़ेगी।

अब तक इन वर्जन में आई है Multistrada

2003 में Multistrada 1000 DS

2005 में Multistrada 620

2007 में Multistrada 1100

2010 में Multistrada 1200

2015 में Multistrada 1200 DVT

2016 में Multistrada 1200 Enduro

2016 में Multistrada 950

2018 में Multistrada 1260

2019 में Multistrada 1260 Enduro

ये भी पढ़ें: Tata की इस SUV पर मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, जानें कितनी हुई सस्ती

ये भी पढ़ें: पीवी सिंधु को नागार्जुन ने गिफ्ट की 80 लाख की BMW की ये खास SUV


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.