Move to Jagran APP

कोरोनावायरस के चलते Citroen C5 Aircross अब अगले साल होगी लॉन्च, जानें इसकी खासियतें

Groupe PSA ने घोषणा की है कि वह भारत में अपनी Citroen C5 Aircross को अब अगले साल यानी 2021 में लॉन्च करेगी।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 06:36 PM (IST)Updated: Thu, 09 Apr 2020 09:38 AM (IST)
कोरोनावायरस के चलते Citroen C5 Aircross अब अगले साल होगी लॉन्च, जानें इसकी खासियतें
कोरोनावायरस के चलते Citroen C5 Aircross अब अगले साल होगी लॉन्च, जानें इसकी खासियतें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Groupe PSA ने घोषणा की है कि वह भारत में अपनी Citroen C5 Aircross को अब अगले साल लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी इस प्रीमियम एसयूवी को इस साल के अंत में लॉन्च करने जा रही थी। Citroen C5 Aircross का मुकाबला Jeep Compass और Hyundai Tuscon से होगा। C5 Aircross EMP2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और भारत में इसे 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा जो 131 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

loksabha election banner

Citroen C5 Aircross एक आधुनिक लुक्स के साथ आएगी और इसमें मल्टी-टायर सेट की LED लाइट्स दी गई है और कंपनी इसमें 19-इंच के एलॉय व्हील्स दिए हैं। इसके साथ ही इसमें एयरडंप्स डोर गार्ड्स और LED टेललैंप्स दी गई है। इसके साथ ही यह एसयूवी एक अपमार्केट एसयूवी के साथ आएगी और इसमें लंबी फीचर्स की लिस्ट दी जाएगी। इसके साथ ही इसमें एक पैनोरामिक सनरूफ, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक हाई डेफिनेशन 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और फोल्डिंग रियर सीटों के साथ रिक्लाइनिंग फीचर दिया जाएगा। हालांकि, भारत में आने वाले मॉडल में छोटे साइज के रिम्स दिए जा सकते हैं।

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में CK बिरला ग्रुप के साथ लॉन्ग-टर्म पार्टनरशिप के साथ आती है, जिसके चलते भारतीय बाजार में यह अपने वाहन बेच सकेगी। दोनों कंपनियों ने देश में एक असेंबली प्लांट संचालित करने और सभी राज्यों में वितरित करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर का गठन किया है। इसके अलावा दूसरे ज्वाइंच वेंचर में Avtec लिमिटेड के साथ साझेदारी में Groupe PSA, पावरट्रेन का प्रोडक्शन और सप्लाई करेगा।

ये भी पढ़ें:

Bajaj Pulsar NS200 बनाम TVS Apache RTR 200 4V, जानें किसमें कितना है दम

2020 Skoda Octavia RS 245 डीलरशिप स्टॉकयार्ड में आई नजर, ऑटो एक्सपो में हुई थी लॉन्च


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.