Move to Jagran APP

ऑफ रोड बाइक खरीदने का है प्लान तो ये तीन ऑप्शन रहेंगे बेस्ट

Off Road Bike खरीदने का प्लान है तो Royal Enfield Himalayan Suzuki RM-Z250 और Hero Xpulse 200 के बारे में जानें। (फोटो साभार Royal Enfield)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 13 May 2020 04:31 PM (IST)Updated: Wed, 13 May 2020 04:31 PM (IST)
ऑफ रोड बाइक खरीदने का है प्लान तो ये तीन ऑप्शन रहेंगे बेस्ट

नई दि्ल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप बाइक से ट्रिप पर जाने के शौकीन हैं और कोई नई ऑफ रोड बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध तीन ऑफ रोड बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। भारतीय बाजार में Royal Enfield Himalayan, Suzuki RM-Z250 और Hero Xpulse 200 ऑफ रोड बाइक्स में से एक हैं, जिनके फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और कीमत कुछ इस प्रकार हैं।

loksabha election banner

Hero Xpulse 200 पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero Xpulse 200 में 199.5cc का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 17.8 Hp की पावर और 6500 Rpm पर 16.45 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Hero Xpulse 200 के फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में Hero Xpulse 200 का व्हीलबेस 1410 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 220 mm, लंबाई 2222 mm, चौड़ाई 850 mm, ऊंचाई 1258 mm, सीट की ऊंचाई 823mm, वजन 157 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है। सस्पेंशन की बात की जाए तो Hero Xpulse 200 के फ्रंट में डबल DU बुश (190mm स्ट्रॉक) के साथ टेलिस्कॉपिक (37mm Dia) सस्पेंशन और रियर में 10 स्टेप राइडर एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Hero Xpulse 200 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 98,000 - 1.08 लाख रुपये है।

Suzuki RM-Z250 पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Suzuki RM-Z250 200 में 249cc का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Suzuki RM-Z250 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक है। डाइमेंशन के मामले में Suzuki RM-Z250 का व्हीलबेस 1475 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 345 mm, लंबाई 2170 mm, चौड़ाई 850 mm, ऊंचाई 1270 mm, सीट की ऊंचाई 955 mm, वजन 106 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6.5 लीटर है। सस्पेंशन की बात की जाए तो Suzuki RM-Z250 200 के फ्रंट में इंवर्टिड टेलिस्कॉपिक, एयर स्प्रिंग, ऑयल डेंप्ड सस्पेंशन दिया गया है और रियर में लिंक टाइप, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डेंप्ड सस्पेंशन दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Suzuki RM-Z250 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,11,717 रुपये है।

Royal Enfield Himalayan पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Royal Enfield Himalayan में 411cc का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 6500 Rpm पर 24.3 Hp की पावर और 4000-4500 Rpm पर 32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Royal Enfield Himalayan के फ्रंट में 300 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में Royal Enfield Himalayan का व्हीलबेस 1465 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 220 mm, लंबाई 2190 mm, चौड़ाई 840 mm, ऊंचाई 1360 mm, सीट की ऊंचाई 800 mm, वजन 199 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर है। सस्पेंशन की बात की जाए तो Royal Enfield Himalayan के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक, 41mm फॉर्क्स, 200mm ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में लिकेंज, 180mm व्हील ट्रैवल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Royal Enfield Himalayan की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपये है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.