Move to Jagran APP

BattRe ने लॉन्च किया सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 64,990 रुपये

BattRe ने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर gpsie पेश कर दिया है। BattRe gpsie की कीमत 64990 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 23 May 2020 02:50 PM (IST)Updated: Sat, 23 May 2020 06:02 PM (IST)
BattRe ने लॉन्च किया सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 64,990 रुपये

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जयपुर आधारित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप BattRe ने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर gps:ie पेश कर दिया है। BattRe gps:ie की कीमत 64,990 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। यह वास्तव में, मॉडल का नाम और स्रोत कोड एरर नहीं है। इसमें पहली साल का सब्सक्रिप्शन कीमत भी शामिल है। जबकि ग्राहकों को दूसरे वर्ष से वार्षिक सदस्यता के लिए 1200 रुपये का सालाना भुगतान करना होगा।

loksabha election banner

gps:ie इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी फीचर्स और क्लाउड कनेक्टिविटी दी गई है और BattRe ने कैलिफोर्निया स्थित Aeris कम्युनिकेशंस के साथ हिस्सेदारी की है।

BattRE इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फाउंडर Nishchal Chaudhary ने कहा, "यह हमारी नई पेशकश एक किफायती इंटरनेट-कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो लोगों के आने-जाने के तरीकों को बदल देगा। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में देखी जाने वाली टेक्नोलॉजी क्रांति का अगला स्तर है। हमारा उद्देश्य पूरे परिस्थिकी तंत्र का निर्माण करना है जिससे यह सुनिश्चित हो सके उपभोक्ता को पूर्ण ई-मोबिलिटी अनुभव प्राप्त हो।"

BattRe gps:ie इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक सिम कार्ड का इस्तेमाल होता है जिसे स्मार्टफोन एप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। इस मॉडल के टेलिमैटिक्स प्लेटफॉर्म में GPS के जरिए लाइव ट्रैकिंग और ट्रिप रिपोर्ट्स शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें रिमोट इमोबिलाइजेशन, जियोफेंसिंग, सिक्योर पार्किंग, स्पीड लॉक और क्रैश इंडीकेटर शामिल है जिसके चलते स्कूटर अगर क्रैश होता है तो यह मालिक को अलर्ट करता है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो BattRe gps:ie में BLDC हब मोटर लगी हुई है जो एक 48V 24 Ah लीथियम फेर्रैट फॉस्फेट बैटरी के साथ आता है और इसकी रेंज सिंगल चार्ज पर 65 km है। कंपनी का कहना है कि इसे फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है। स्कूटर का वजन 60 किलोग्राम का है और कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर में हाइड्रॉलिक फॉर्क दिए हैं। यह मॉडल डिस्क ब्रेक्स के साथ आता है और कंपनी ने इसमें बेहतर स्टॉपिंग पावर दी है।

BattRE gps:ie इलेक्ट्रिक स्कूटर देशभर में कंपनी के 50 से ज्यादा डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। ये डीलरशिप्स तमिलनाडु, महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात और यूपी सहित कई राज्य में उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस स्कूटर को अमेजन के जरिए भी खरीद सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.