Move to Jagran APP

Bajaj Pulsar RS200 BS6 या Ktm 200 Duke खरीदने से पहले देखें किसमें कितना है दम

Bajaj Auto ने भारत में Bajaj Pulsar RS200 BS6 लॉन्च की है जिसका मुकाबला Ktm 200 Duke से है।200 Duke से होगा। फोटो साभार Bajaj Auto)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 10:44 AM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 10:44 AM (IST)
Bajaj Pulsar RS200 BS6 या Ktm 200 Duke खरीदने से पहले देखें किसमें कितना है दम
Bajaj Pulsar RS200 BS6 या Ktm 200 Duke खरीदने से पहले देखें किसमें कितना है दम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar RS200 BS6 को लॉन्च कर दिया है। मार्केट में इस बाइक का मुकाबला 200cc वाली बाइक Ktm 200 Duke से होगा। यहां हम Bajaj Pulsar RS200 BS6 और Ktm 200 Duke के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी बाइक किन-किन मामलों में एक दूसरे से बेहतर है।

loksabha election banner

इंजन और पावर: इंजन और पावर के मामले में Ktm 200 Duke में 199.5cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रॉक इंजन है जो कि 6750 Rpm पर 25 Hp की पावर और 19.5 Nm का टॉर्क जेनरेटकरता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इंजन और पावर के मामले में Bajaj Pulsar RS200 में 199.5cc का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 9750 Rpm पर 24 Hp की पावर और 8000 Rpm पर 18.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन के मामले में Ktm 200 Duke का व्हीलबेस 1245 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, सीट की ऊंचाई 810 mm, कर्ब वेट 134 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है। वहीं डाइमेंशन की बात करें तो Pulsar RS200 की लंबाई 1999 mm, व्हीलबेस 1345 mm, चौड़ाई 765 mm, कर्ब वेट 164 किलो, ऊंचाई 1114 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 157 mm और फ्यूल टैंककैपेसिटी 13 लीटर की है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Ktm 200 Duke के फ्रंट में 4-पिस्टन रेडिएल फिक्स्ड कैलिपर डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Pulsar RS200 BS6 के फ्रंट में 300mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो कि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन की बात की जाए तो Ktm 200 Duke के फ्रंट में WP अपसाउड-डाउन Ø 43 mm सस्पेंशन दिया गया है और रियर में WP मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो Pulsar RS200 BS6 में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में कैनिस्टर के साथ नाइट्रॉक्स मोनो शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत: कीमत के मामले में Ktm 200 Duke की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,61,421 रुपये है। वहीं कीमत की बात करें तो Pulsar RS200 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,44,966 रुपये है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.