Move to Jagran APP

भारत में लंबे समय से ठप पड़े ऑटो सेक्‍टर की बढ़ी रफ़्तार, सितंबर में एंट्री लेवल कार और ट्रैक्टर ने किया मार्केट पर राज, देखें रिपोर्ट

वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री 12.62 प्रतिशत घटकर 1163918 इकाई से 1016977 इकाई हो गई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस की संख्या के अनुसार एक साल पहले 38008 इकाइयों से ट्रैक्टर की बिक्री 80.39 प्रतिशत बढ़कर 68564 इकाई हो गई है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 08 Oct 2020 03:24 PM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2020 03:24 PM (IST)
भारत में लंबे समय से ठप पड़े ऑटो सेक्‍टर की बढ़ी रफ़्तार, सितंबर में एंट्री लेवल कार और ट्रैक्टर ने किया मार्केट पर राज, देखें रिपोर्ट
Auto Sales Report of September. प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली,पीटीआई। Auto Sales Report of September: भारत में लंबे समय बाद एक बार फिर से पैसेजेंर वाहनों की सेल में सितंबर माह में 9.81 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। बता दें, सितंबर 2019 में जहां कुल 1,78,189 वाहनों की ब्रिकी हुई थी। वहीं यह आंकड़ा अब 1,95,665 पर पहुंच गया है। पैसेंजर व्हीकल के अलावा ट्रैक्टर खरीदने वालों की संख्या में भी भारी इजाफा देखने को मिला है। वहीं क्रेंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन पर विराम लगाने के साथ भारतीय डीलरों को उम्मीद है कि अक्टूबर और नवंबर के महीनों के दौरान वाहनों की मांग में भारी इजाफा हो सकता है।

loksabha election banner

ट्रैक्टर की ब्रिकी में दिखी जबरदस्त वृद्धि: कुल मिलाकर देखा जाए तो बीते वर्ष के मुकाबले रिटेल सेल्स सितंबर में बेचे गए कुल 13,44,866 वाहनों के साथ 10.24 प्रतिशत नीचे आ गई है। वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री 12.62 प्रतिशत घटकर 11,63,918 इकाई से 10,16,977 इकाई हो गई है। जबकि थ्री व्हीलर खंड की सेल 58.86 प्रतिशत घटकर 24,060 इकाई रह गई है।

इसके साथ ही वाणिज्यिक वाहन की बिक्री 33.65 प्रतिशत घटकर 39,600 इकाई हो गई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (एफएडीए) की संख्या के अनुसार, एक साल पहले 38,008 इकाइयों से ट्रैक्टर की बिक्री 80.39 प्रतिशत बढ़कर 68,564 इकाई हो गई है।

FADA के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि, "भारत को अनलॉक करने के लिए सरकार के लगातार प्रयास जारी हैं, ऐसे में सितंबर का महीना पिछले महीनों की तुलना में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए काफी अच्छा रहा है।" उन्होंने आगे ​कहा कि, "पहली बार यात्री वाहनों में सकारात्मक वृद्धि देखी गई है, ग्राहक इस महामारी के बाद अपने निजी वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं। एंट्री लेवल के यात्री वाहनों में अच्छी मांग देखी जा रही है। "


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.