Move to Jagran APP

नवंबर में खूब बिके वाहन, जानिए लोगों ने क्यों की जमकर खरीदारी

सियाम द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष के मुकाबले अप्रैल-नवंबर 2017 की अवधि में इंडस्ट्री ने 9.36 फीसद की वृद्धि हासिल की है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 11 Dec 2017 12:36 PM (IST)Updated: Mon, 11 Dec 2017 03:35 PM (IST)
नवंबर में खूब बिके वाहन, जानिए लोगों ने क्यों की जमकर खरीदारी

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। ऑटो इंडस्ट्री ने अप्रैल से नवंबर 2017 की अवधि के दौरान 19,486,412 वाहनों का प्रोडक्शन किया है, जिनमें पैसेंजर वाहन, कमर्शियल वाहन, थ्री व्हीलर्स, टू व्हीलर्स और क्वाड्रिसाइकिल शामिल हैं। वहीं बीते वर्ष की समान अवधि (अप्रैल से नवंबर 2016) में ऑटो इंडस्ट्री ने 17,818,193 वाहनों का प्रोडक्शन किया था। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स (सियाम)  की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष की अप्रैल से नवंबर अवधि में इंडस्ट्री ने 9.36 फीसद की वृद्धि हासिल की है। ऑटो एक्सपर्ट मानते हैं कि अक्टूबर-नवबंर महीना त्यौहारी सीजन होता है जिसकी वजह से इन दिनों बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलती ही है।

loksabha election banner

त्यौहारी सीजन के चलते वाहनों की बिक्री में मिला बूस्ट:

ऑटो एक्सपर्ट रंजॉय मुखर्जी ने बताया कि नवंबर महीने की बिक्री में बढ़ोतरी का मुख्य कारण त्यौहारी सीजन है। अक्टूबर-नवंबर महीने में त्यौहारी सीजन के चलते लोग वाहन ज्यादा खरीदे जाते हैं। वहीं, जब जनवरी में दिसंबर बिक्री के आंकड़ें जारी किए जाएंगे तो उसमें नवंबर महीने के मुकाबले दिसंबर की बिक्री कम होगी। दिसंबर में ग्राहक गाड़ियां कम खरीदना पसंद करते हैं जिसके चलते कंपनियां भारी डिस्काउंट की पेशकश करती हैं। हालांकि, दिसंबर महीने में घरेलू बिक्री के मुकाबले वाहनों का निर्यात ज्यादा होगा।

पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री 8.46% बढ़ी:

अप्रैल से नवंबर 2017 में पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री पिछले वर्ष समान अवधि के मुकाबले 8.46 फीसद बढ़ी है। अप्रैल से नवंबर 2016 के मुकाबले अप्रैल से नवंबर 2017 में पैसेंजर वाहनों के भीतर पैसेंजर वाहनों की 4.69 फीसद, यूटिलिटी वाहनों की 19.95 फीसद और वैन्स की 4.69 फीसद की वृद्धि हुई है।

कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 10.60% का इजाफा:

सभी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो पिछले वर्ष के मुकाबले अप्रैल से नवंबर 2017 में ऑटो इंडस्ट्री ने 10.60 फीसद की वृद्धि हासिल की है। अप्रैल से नवंबर 2017 में मीडियम और हैवी कमर्शियल वाहनों की 1.19 फीसद और लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) को 17.07 फीसद की वृद्धि हासिल हुई है।

थ्री व्हीलर्स की बिक्री में 1.32% का इजाफा:

तीन पहिया वाहनों (थ्री व्हीलर्स) की बिक्री की बात करें तो अप्रैल से नवंबर 2017 में ऑटो इंडस्ट्री को पिछले वर्ष के मुकाबले सिर्फ 1.32 फीसद का इजाफा मिला है। तीन पहिया वाहनों के भीतर अप्रैल से नवंबर 2017 में पिछले वर्ष समान अवधि के मुकाबले यात्री कैरियर की बिक्री में 0.35 फीसद और सामान कैरियर की 5.51 फीसद की वृद्धि हुई है।

टू-व्हीलर्स की बिक्री में 9.61% की वृद्धि:

टू-व्हीलर्स की बिक्री की बात करें तो अप्रैल से नवंबर 2017 में अप्रैल से नवंबर 2016 के मुकाबले 9.61 फीसद की वृद्धि हासिल हुई है। टू-व्हीलर सेगमेंट के भीतर अप्रैल-नवंबर 2017 में पिछले वर्ष समान अवधि के मुकाबले स्कूटर की बिक्री 16.15 फीसद और मोटरसाइकिल की बिक्री में 7.62 फीसद की वृद्धि हासिल हुई है। वहीं इस अवधि में मोपेड्स की बिक्री में 7.26 फीसद की गिरावट आई है।

ऑटोमोबाइल्स का निर्यात 11.94% बढ़ा:

इसी अवधि में कुल ऑटोमोबाइल्स का निर्यात 11.94 फीसद बढ़ा है। अप्रैल-नवंबर 2016 के मुकाबले अप्रैल-नवंबर 2017 में टू-व्हीलर का निर्यात 17.48 फीसद और थ्री-व्हीलर का 21.29 फीसद बढ़ा है। वहीं, पैसेंजर वाहनों के निर्यात में 3.69 फीसद और कमर्शियल वाहनों के निर्यात में 23.49 फीसद की गिरावट देखी गई है। 

नवंबर 2017 में ऑटो सेक्टर के सभी सेगमेंट में डबल-डिजिट की वृद्धि:

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार नवंबर महीने में सभी सेगमेंट में बिक्री डबल डिजिट की वृद्धि के साथ अच्छे आंकड़े मिले हैं। नवंबर 2017 की बिक्री की बात करें तो पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री में 14.29 फीसद की वृद्धि हासिल हुई है। नवंबर महीने में 275,417 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि नवंबर 2016 में 240,983 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। घरेलू कारों की बिक्री 4.49 फीसद की बढ़ोतरी के साथ नवंबर महीने में 181,395 यूनिट्स रही हैं। जबकि नवंबर 2016 में 173,607 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

नवंबर 2017 में टू व्हीलर्स को मिली 23.49% की वृद्धि:

मोटरसाइकिल्स की बिक्री नवंबर 2017 में 23.25 फीसद की वृद्धि के साथ 959,122 यूनिट्स रही है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में 778,173 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कुल टू-व्हीलर्स की बिक्री की बात करें तो नवंबर 2017 में 23.49 फीसद के साथ 1,535,277 यूनिट्स की बिक्री हुई है। नवंबर 2016 में 1,243,246 वाहनों की बिक्री हुई थी।

नवंबर महीने में CV की बिक्री में 50.43% की वृद्धि:

कमर्शियल वाहनों (CV) की बिक्री की बात करें तो नवंबर 2017 में 50.43 फीसद की वृद्धि के साथ 68,846 यूनिट्स की बिक्री की है। सभी सेगमेंट के वाहनों की बात करें तो ऑटोमोबाइल सेक्टर ने नवंबर 2017 में 24.05 फीसद की एक मजबूत डलब-डिजिट वृद्धि हासिल की है। नवंबर 2017 में 1,939,671 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि नवंबर 2016 में 1,563,658 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.