Move to Jagran APP

Auto Expo 2020: MG Gloster हुई पेश, जानें कब होगा लॉन्च

Auto Expo 2020 में आखिरकार इस कार को भारत में अपना डेब्यू कर लिया है। यह कार कंपनी की तीसरी SUV लॅान्च है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 06:51 PM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 06:51 PM (IST)
Auto Expo 2020: MG Gloster हुई पेश, जानें कब होगा लॉन्च
Auto Expo 2020: MG Gloster हुई पेश, जानें कब होगा लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Motors ने Auto Expo 2020 में अपने एक और नई कार MG Gloster को पेश किया है। ये पहले से ही चीन में Maxus D90 के नाम से बिक रही है। Auto Expo 2020 में आखिरकार इस कार को भारत में अपना डेब्यू कर लिया है। यह कार कंपनी की तीसरी SUV लॅान्च है। इस कार का मुकाबला oyota Land Cruiser Prado और Jeep Grand Cherokee ये MG Motors की एक 3 रो वाली फुल SUV है। आज हम आपको बताएंगे कि इस SUV में क्या खास फीचर्स दिए गए हैं।

loksabha election banner

MG Gloster के साइज की बात करें तो कार की लंबाई 5,005 mm, चौड़ाई 1,932 mm और उचाई 1,875 mm है> इसके साथ ही इसमें 2,950 mm का व्हीलबेस मिलता है। Gloster में 2.0-litre का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 2.0-litre का बई-टर्बो डीजल के साथ आता है। पेट्रोल इंजन के साथ ये 224 PS का पावर और 360 Nm टॅार्क जेनरेट करती है, वहीं डीजल में 215 PS का पावर और 480 Nmका टॅार्क जेनरेट करती है। इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार के पेट्रोल वर्जन में 6 स्पीड मैनुअल का गियर बॉक्स दिया गयाहै। डीजल वर्जन में भी 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन या 8 स्पीड का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

MG Motors की इस कार में आपको काफी अडवांस फीचर्स दिए गए हैं। Gloster में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिगरी कैमरा,पावर अडजस्टेबल और इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड ड्राइवर सीट देखने को मिलती है। इसमें 8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनप्रूफ, 12.3- इंच का टचस्क्रीन इन्फोंटमेंट सिस्टम दिया गया है जो Apple कारप्ले और Android ऑटो इंटीग्रेशन के साथ आता है। इसके अलावा इसमें इनबिल्ट एयर पियूरीफायर दिया गया है। MG Gloster को साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसे Rs 30 लाख की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.