Move to Jagran APP

2018 पेरिस मोटर शो: Audi Q3 और Honda CR-V हाईब्रिड से उठा पर्दा, जानें क्या हैं खास फीचर्स

2018 पेरिस मोटर शो में Audi ने Audi Q3 और Honda ने अपने CR-V हाईब्रिड मॉडल को शोकेस कर दिया है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 03 Oct 2018 08:25 PM (IST)Updated: Thu, 04 Oct 2018 10:46 AM (IST)
2018 पेरिस मोटर शो: Audi Q3 और Honda CR-V हाईब्रिड से उठा पर्दा, जानें क्या हैं खास फीचर्स
2018 पेरिस मोटर शो: Audi Q3 और Honda CR-V हाईब्रिड से उठा पर्दा, जानें क्या हैं खास फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2018 पेरिस मोटर शो शुरू हो चुका है। दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां इस इवेंट में अपने नए और अपडेटेड वाहनों को शोकेस कर रही हैं। ऐसे में Audi ने Audi Q3, Audi SQ2 और Audi R8 LMS GT3 को शोकेस कर दिया है। इसके अलावा Honda ने अपनी CR-V हाईब्रिड मॉडल को भी शोकेस कर दिया है। तो आइए जानते हैं इन कार्स के बारे में।

loksabha election banner

Audi Q3

Audi ने अपने Q3 मॉडल को ऑफिशियली शोकेस कर दिया है। ग्लोबली 2019 Audi Q3 में 4 अलग इंजन ऑप्शन्स मिलते हैं। इनमें तीन पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन शामिल है। इन मॉडल को फ्रंट व्हील और ऑल व्हील ड्राइव के साथ पेश किया गया है। इनका आउटपुट रेंज 150 bhp से 230 bhp तक है। सभी इंजन 4 सिलिंडर डायरेक्ट इंजेक्शन यूनिट्स के साथ आते हैं, जो टर्बोचार्जिंग से लैस है। ऑटो शो में पेश की गई कार की स्पेसिफिकेशन 45 TFSI Quattro है। यानी की इसमें पावर के लिए 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 230 bhp पावर देता है।

नई Audi Q3 में 8.8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन इंटरफेस को ड्राइवर के iOS औरAndroid स्मार्टफोन्स को Apple Car Play या Android Auto के जरिए कनेक्ट करता है। इस फीचर में डिजिटल कॉकपिट फीचर मिलते हैं, जिनमें कम बटन का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले की साइट वेरिएंट के मुताबिक तय की गई है।

Audi Q3 में स्मार्ट ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम्स दिए गए हैं। इनमें, अडेप्टिव क्रूज असिस्ट जो अडेप्टिव स्पीड असिस्ट, ट्रेफिक जाम असिस्ट और एक्टिव लेन असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Honda CR-V Hybrid

जापान की ऑटोमेकर कंपनी होंडा के लोकप्रिय SUV CR-V के हाईब्रिड मॉडल से पर्दा उठ चुका है। CR-V इस सीरीज की 5वीं जनरेशन है। CR-V हाईब्रिड के टू-व्हील ड्राइव सिस्टम के माइलेज की बात करें तो कार 5.3 लीटर में 100 किलोमीटर का एवरेज देती है। वहीं, यह कार 120ग्राम प्रति किलोमीटर कार्बनडाइ ऑक्साइड रिलीज करती है।

वहीं, ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम कार में 5.5 लीटर में 100 किलोमीटर का एवरेज मिलेगा। वहीं, यह कार 126ग्राम प्रति किलोमीटर कार्बनडाइ ऑक्साइड उत्सर्जित करती है।

CR-V के हाईब्रिड मॉडल में 2.0 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है जो बेसिक CR-V में भी मिलता है। इसके इंजन में इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। SUV 181 bhp पावर और 315 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। SUV में आपको तीन मोड्स - EV Drive, Hybrid Drive और Engine Drive मिलते हैं। इन मोड्स को ऑटोमैटिक बदलने के लिए आई-एमएमडी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

SUV में ड्राइविंग मोड्स के कारण इसकी परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ती है। Honda इसी महीने नई जनरेशन CR-V के पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन को 9 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगी। यहां आपको बता दें कि पेट्रोल वर्जन 5-सीटर वाला होगा और डीजल वर्जन 7-सीटर। बहरहाल, होंडा ने CR-V हाईब्रिड वर्जन को भारत में लॉन्च करने पर कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है।

यह भी पढ़ें:

BMW 3 Series खरीदने का सबसे सुनहरा मौका, 8.3 लाख रुपये तक का मिल रहा है डिस्काउंट

Triumph ने जारी किया 2019 Street Twin बाइक का टीजर, जानें कब होगी भारत में लॉन्च

2019 Yamaha R3 के फीचर्स ऑनलाइन हुए लीक, जानें भारतीय बाइकर्स के लिए क्या होगा खास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.