Move to Jagran APP

TVS की नई बाइक सड़क हादसों के दौरान बचाएगी आपकी जान: Auto Weekly Wrap

Apache RTR 200 4V करेगी सड़क हादसों के दौरान आपकी मदद वहीं Toyota Glanza का सबसे सस्ता वैरिएंट और BMW M5 Competition भारत में हुआ लॉन्च

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 03:09 PM (IST)Updated: Sun, 13 Oct 2019 03:42 PM (IST)
TVS की नई बाइक सड़क हादसों के दौरान बचाएगी आपकी जान: Auto Weekly Wrap
TVS की नई बाइक सड़क हादसों के दौरान बचाएगी आपकी जान: Auto Weekly Wrap

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Apache RTR 200 4V भारत में लॉन्च हो गई है, जिसका Crash Alert System आपकी Road Accident के दौरान मदद करेगा। वहीं, इसका Lean Angle Mode आपको बताएगा कि बाइक कितने एंगल तक झुकी है। इसके अलावा Toyota Glanza ने अपना सबसे सस्ता वैरिएंट Glanza G MT लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा BMW M5 Competition की भारतीय बाजार में एंट्री हो गई है जिसमें आपको कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। Jagran Hitech के Auto Weekly Wrap में देखें पिछले 7 दिनों की ऑटो जगत की बड़ी खबरें और कॉमेंट बॉक्स में हमें बताएं कि आपको इनमें क्या पसंद आया। 

loksabha election banner

Apache RTR 200 4V

सबसे पहली खबर की बात करें तो TVS ने अपनी नई Apache RTR 200 4V को भारत में लॉन्च कर दिया है। आप इस बाइक को Bluetooth के जरिए अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसका सबसे खास फीचर जो हमे लगा वो Crash Alert System है। इस फीचर में जैसे ही सिस्टम का लगेगा कि आपकी बाइक Balance खो चुकी है। उसके महज 120 सेकेंड्स के अंदर इसमें सेव किए गए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को आपकी लोकेशन के साथ नोटिफिकेशन मिल जाएगी। यानी अगर बाइक गिरती है या उसका एक्सीडेंट होता है, तो इसकी जानकारी आपके परिवार वालों को महज 120 सेकेंड्स में मिल जाएगी। वहीं, इसका Lean Angle Mode आपको बताएगा कि बाइक कितने एंगल तक झुकी है।

अब अगर इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 198cc का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 21 PS की पावर और 18.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपये है, जो 1.14 लाख रुपये तक जाती है।

Toyota Glanza G MT

Toyota ने अपनी Glanza का नया और सस्ता वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। यानी अगर आप इस हैचबैक को कीमत की वजह से नहीं खरीद रहे थे, तो अब ये आपके लिए सही मौका है। सबसे पहले इसके परफॉर्मेंस की बात करते हैं, तो Glanza G MT वेरिएंट में 1197cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82.9Ps की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में आपको डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। वहीं, इसमें LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ LED रियर कॉम्बिनेशन टेललैंप्स और डॉयमंड कट एलॉय जैसे दूसरे बड़े फीचर्स दिए गए हैं। अब बात करते हैं कि इसकी कीमत क्या है। तो भारतीय बाजार में Toyota ने अपनी Glanza के सबसे सस्ते वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.98 लाख रुपये रखी है।

BMW M5 Competition

आखिरी खबर की बात करें, तो BMW ने अपनी M5 Competition को 1.54 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके केवल पेट्रोल वेरिएटं को ही भारतीय बाजार में उतारा है। इसमें पावर के लिए 8-सिलेंडर वाला ट्विनटर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 633 PS की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार महज 3.3 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें आपको 8-स्पीड M Steptronic ट्रांसमिशन मिलता है।

सुरक्षा के लिए इसमें डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा आपको इसमें BMW जेस्चर कंट्रोल के साथ वायरलेस चार्जिंग और BMW डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, इसमें आपको कंपनी का मॉडर्न कॉकपिट कॉन्सेप्ट प्रोफेशनल मिलता है जो लेटेस्ट BMW ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 से लैस है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.