Move to Jagran APP

सलमान खान के जीजा ने खरीदी बॉलीवुड की पहली Land Rover Defender, ऑफ-रोडिंग के लिए है बेस्ट SUV

सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा को महंगी कारों का काफी शौक है और अब उनके कलेक्शन में Land Rover Defender भी शामिल हो चुकी है। ये एसयूवी बेहतरीन ऑफ-रोडिंग खासियतों के साथ लॉन्च की गयी है।

By Vineet SinghEdited By: Published: Thu, 19 Nov 2020 06:02 PM (IST)Updated: Fri, 20 Nov 2020 07:54 AM (IST)
सलमान खान के जीजा ने खरीदी बॉलीवुड की पहली Land Rover Defender, ऑफ-रोडिंग के लिए है बेस्ट SUV
एक्टर आयुष शर्मा ने खरीदी बॉलीवुड की पहली Land Rover Defender एसयूवी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने भारत में हाल ही में लॉन्च हुई Land Rover Defender SUV खरीदी है। आयुष ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी इस धाकड़ एसयूवी के साथ तस्वीर शेयर की है। आपको बता दें कि आयुष Land Rover Defender SUV खरीदने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं।

loksabha election banner

डिफेंडर के दो वर्जन भारत में लॉन्च किए गए हैं जिनमें पहला वैरी स्पोर्टी 90 (3 डोर) और दूसरा वर्सेटाइल 110 (5 डोर) वर्जन शामिल है। Defender 110 की डिलीवरी अब शुरू हो चुकी है, वहीं Defender 90 की डिलीवरी साल 2021 से शुरू की जाएगी। Land Rover Defender को भारत में 73.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च कर दिया गया है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Land Rover Defender में 1997cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 190 bhp की पावर और 1500-4000 Rpm पर 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है और इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Land Rover Defender 110 की लंबाई 5018 mm, चौड़ाई 2105 mm, फ्रंट व्हील ट्रैक 1704 mm, रियर व्हील ट्रैक 1699 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 या 5 + 2 और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 90 लीटर है। वहीं Defender 90 की लंबाई 4583 mm, चौड़ाई 2105 mm, फ्रंट व्हील ट्रैक 1706 mm, रियर व्हील ट्रैक 1702 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 या 6 और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 88.5 लीटर है।

फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो डिफेंडर में ग्राहकों को Pivi Pro इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड नेविगेशन प्रो के साथ 25.4 cm की टचस्क्रीन, 31.24 cm का हाई डेफिनीशन ड्राइवर डिस्प्ले, क्लियर साइट रियर मिरर, 3D सराउंडेड कैमेरा सिस्टम, मेरीडियन सराउंड साउंड सिस्टम (700 W) 14 स्पीकर सेटअप और एक ड्यूल चैनल सब-वूफर के साथ, हीटेड एंड कूल्ड सीट्स और प्रीमियम केबिन लाइटिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.