Move to Jagran APP

2022 Yamaha R7,MT09 का टीजर हुआ रिलीज, जानें कब तक होगी लॉन्च

Yamaha अपने कॉल ऑफ द ब्लू इनिशिएटिव के तहत R7MT09 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है। आपको बता दें इस बाइक की टक्कर Yamaha R7 Honda CBR650R और Kawasaki Ninja 650 से होगी। इसमें ABS के साथ ब्रेक कंट्रोल सिस्टम भी शामिल है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Wed, 17 Aug 2022 02:04 PM (IST)Updated: Wed, 17 Aug 2022 02:04 PM (IST)
2022 Yamaha R7,MT09 का टीजर हुआ रिलीज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में यामाहा जल्द ही अपने कॉल ऑफ द ब्लू इनिशिएटिव के तहत , अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का रहा है। कंपनी लोगों के लिए एक्सपीरियंस को बढ़ाने और उन्हें अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स से जोड़ने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। कंपनी ने अपने 3 वर्जन के तहत यामाहा ने एक नया वीडियो अपने वेबसाइट पर साझा किया है। जो मोटरसाइकिल और स्कूटर की श्रृंखला को पेश करता है। इस वीडियो में TN नंबर प्लेट के साथ R7 फुली फेयर्ड बाइक और MT-09 हाइपर-नेकेड भी दिखाई दे रहा है। इस टीजर को देखकर लगता है की R7 और MT-09 हो सकता है।

loksabha election banner

Yamaha R7

आपको बता दें भारतीय बाजार में इस बाइक की टक्कर Yamaha R7, Honda CBR650R और Kawasaki Ninja 650 से होगी। इसके साथ ही Yamaha R7 में 689 cc, ट्विन सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड मोटर है जो 73.4 PS  की अधिकतम पावर और 67 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो असिस्ट और स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्ट सिस्टम के साथ आता है। वहीं बाइक के पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन भी दिया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी 298 mm ड्यूल डिस्क आगे और पीछे की ओर 245mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी इसे लॉन्च 2022 में OBD-2 नियमों के तहत बचने की कोशिश करेगा, जो  1 अप्रैल, 2023 से लागू होते हैं।

Yamaha MT-09

 इसमें 890 cc, इनलाइन 3-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड मोटर दिया गया है। जो 119 PS और 93 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें इंजन का नया वेरिएंट अपडेट मिलता है। इसके अपडेट के रूप में रीडिजाइन फ्यूल डिलिवरी सिस्टम, लाइटवेट फॉर्ज्ड पिस्टंस, फ्रैक्चर-स्प्लिट कनेक्टिंग रॉड, ऑफ़सेट और डायरेक्ट प्लेटेड सिलेंडर और नया एयर इनटेक सिस्टम मिलता है। वहीं इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

सेफ्टी फीचर्स

इसमें राइड-बाय-वायर सिस्टम के तहत लीन-एंगल सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्लाइड कंट्रोल सिस्टम, लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, ABS के साथ ब्रेक कंट्रोल सिस्टम और चिप बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल थ्रोटल सिस्टम इसमें शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.