Move to Jagran APP

इन फीचर्स से लैस है नई Mercedes Benz GLC Coupe

2020 Mercedes-Benz GLC Coupe में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि कंफर्ट सेफ्टी-सिक्योरिटी और एंटरटेनमेंट के लिए बेस्ट हैं। (फोटो साभार Mercedes Benz India)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 03 Mar 2020 04:24 PM (IST)Updated: Tue, 03 Mar 2020 04:24 PM (IST)
इन फीचर्स से लैस है नई Mercedes Benz GLC Coupe
इन फीचर्स से लैस है नई Mercedes Benz GLC Coupe

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz India ने भारत में आज 2020 Mercedes-Benz GLC Coupe को लॉन्च किया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि नई Mercedes-Benz GLC Coupe में कैसे फीचर्स दिए गए हैं। Mercedes-Benz GLC Coupe के 300 पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 62,70,000 और 300d डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 63,70,000 है।

loksabha election banner

एक्सटीरियर फीचर्सएक्सटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो Mercedes-Benz GLC Coupe में मल्टीबीम एलईडी हैंडलैंप्स, मिरर पैकेज, स्लाइडिंग सनरूफ, रबर स्ट्ड्स के साथ एल्युमिनियम-लुक रनिंग बोर्ड्स दिया गया है।

इंटीरियर फीचर्स: इंटीरियर की बात की जाए तो यह 3 स्टाइलिल कलर (ब्लैक, सल्क बैग, मग्मा ग्रे) में उपलब्ध है। 12.3 इंच की फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दी गई है, जिसमें शार्प इमेज नजर आती है, जिसे किसी भी रोशनी में आसानी से देखा जा सकता है। यह डिस्प्ले MBUX के साथ क्लासिक, प्रोग्रेसिव और स्पोर्टी जैसे तीन स्टाइल में है। 3 स्पॉक मल्टी फंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील और फ्रंट में सिल्वर क्रोम में 2-पीस बैजल दिया गया है। ARTICO में डोर सेंटर पैनल्स, ब्लैक फैब्रिक रूफ लाइनर और beige फैब्रिक रूफ लाइनर दी गई है। मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा के साथ पार्किंग पैकेज, 64 कलर्स के साथ एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, हेपटिक फीडबैक के साथ टचपैड, रेंन सेंसर्स के साथ विंड स्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, THERMATIC ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, एडवांस्ड साउंड सिस्टम, रियर में 2 USB पोर्ट, 'Mercedes-Benz'' लेटरिंग के साथ इलूमिनेटेड डोर सिल पैनल्स, रियर में रोलर सनब्लाइंड्स, हार्ड डिस्क नेविगेनश, कीलेस स्टार्ट, वेलोर फ्लोर मैट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी और एसिस्टेंस फीचर्स: सेफ्टी और एसिस्टेंस के लिए PRE-SAFE® सिस्टम, PARKTRONIC के साथ एक्टिव पार्किंग एसिस्ट, नीबैग, टायरफिट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Mercedes-Benz GLC Coupe में MBUX के तहत MBUX टच कंट्रोल कॉन्सेप्ट, MBUX वॉयस कंट्रोल, मीडिया डिस्प्ले, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.