Move to Jagran APP

2020 Mercedes-Benz GLA भारत में त्योहारी सीजन पर हो सकती है लॉन्च, जानें क्या मिलेगा नया

Mercedes-Benz GLA का 2020 वर्जन भारतीय बाजार में त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 21 May 2020 12:27 PM (IST)Updated: Thu, 21 May 2020 12:27 PM (IST)
2020 Mercedes-Benz GLA भारत में त्योहारी सीजन पर हो सकती है लॉन्च, जानें क्या मिलेगा नया
2020 Mercedes-Benz GLA भारत में त्योहारी सीजन पर हो सकती है लॉन्च, जानें क्या मिलेगा नया

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz GLA का 2020 वर्जन भारतीय बाजार में त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले कंपनी इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव करेगी। फरवरी महीने में 2020 ऑटो एक्सपो में घरेलू बाजार में पेश करने के बाद जर्मनी की कार निर्माता कंपनी नई GLA को जल्द लॉन्च कर सकती थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते कंपनी की गाड़ियों के लॉन्च में देरी हो रही है। मौजूदा GLA की कीमत 32.22 लाख रुपये और 41.51 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है। नए मॉडल की कीमत नए बदलावों के साथ थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

loksabha election banner

2020 Mercedes Benz GLA के अनुपात में भी कंपनी काफी बदलाव कर सकती हैऔर साथ ही इसके ग्राउंड क्लियरेंस को बढ़ाने के साथ इसके व्हीलबेस में भी बढ़ोतरी कर सकती है, ताकि पिछली सीटों पर बैठे यात्रियों को ज्यादा स्पेस मिल सके। इसके साथ ही इसमें डिजाइन के तौर पर नए स्टाइल वाली LED हेडलैंप्स, टेल लैंप्स, फिर से डिजाइन किए गए टेलगेट, नए एग्जॉस्ट, नए बंपर्स और अपमार्केट क्रोम इंसर्ट्स दे सकती है।

इंटीरियर की बात रें तो नई GLA में नया डैशबोर्ड के साथ फ्लोटिंग डिजिटल डिस्प्ले, डुअल 7-इंच स्क्रीन, कलर HUD, MBUX इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ टच पैड और वॉयस कंट्रोल्स के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और 10.3 इंच का ऑप्शनल वाइड स्क्रीन्स आदि दिए जाएंगे। सेफ्टी के तर पर कंपनी इसमें एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पैनोरामिक सनरूफ, प्री-सेफ सेफ्टी पैकेज, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक ड्राइवर असिस्टिव टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

Mercedes Benz GLA के 220d वर्जन में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। वहीं 200 वेरिएंट में एक छोटा 1.3 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 162 bhp की पावर दें। मौजूदा मॉडल में 2.0 लीटर पेट्रोल स्पोर्ट और अर्बन एडिशन ट्रिम्स में दिया जा रहा है। वहीं, 2.2 लीटर डीजल इंजन 134 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.