Move to Jagran APP

सनरूफ के साथ इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है नई Hyundai Verna

2020 Hyundai Verna Facelift में दिए गए सेफ्टी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। (फोटो साभार Hyundai India)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 12:36 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 12:36 PM (IST)
सनरूफ के साथ इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है नई Hyundai Verna
सनरूफ के साथ इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है नई Hyundai Verna

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Hyundai India ने 2020 Hyundai Verna Facelift BS6 को लॉन्च कर दिया है। आज के समय में किसी भी कार में मिलने वाले उसके सेफ्टी फीचर्स बहुत ज्यादा मायने रखते हैं तो ऐसे में हम आपको नई Verna में दिए गए सेफ्टी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं और साथ ही साथ यह कार किन-किन रंगों के विकल्प में उपलब्ध है।

loksabha election banner

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो नई हुंडई वरना में एयरबैग्स (ड्राइवर और को-ड्राइवर), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पार्किंग एसिस्ट (फ्रंट पार्किंग सेंसर), डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रियर कैमरा, फ्रंट प्रोजेक्टर फॉग लैंप, डे और नाइट मिरर, इनसाइड रियर व्यू मिरर (इलेक्ट्रो क्रॉमिक मिरर), ईसीएम के साथ टेलिमैटिक स्विच, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक हैडलैंप, हैडलेंप एस्कॉर्ट फंक्शन, सेंट्रल लॉकिंग, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेसिंग ऑटो डोर लॉक, कीलेस एंट्री (फॉल्डेबल की), स्मार्ट की, टाइमर के साथ रियर डिफॉगर, सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर और पैसेंजर), स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर (ड्राइवर और पैसेंजर), हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, इम्मोबिलाइजर, ड्यूल हॉर्न, ISOFIX, रियर डिस्क ब्रेक, बर्गलर अलार्म, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कलर ऑप्शन और इंजन: कलर ऑप्शन की बात की जाए तो नई हुंडई वरना Starry Night, Typhoon Silver, Fiery Red, Titan Grey, Polar White और Phantom Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Verna Facelift में इंजन के तीन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें पहला 1497cc का इंजन दिया गया है जो कि 6300 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 144.15 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1493cc का इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। तीसरा 998cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 118.35 Hp की पावर और 1500-4000 Rpm पर 171.61 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Hyundai Verna BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,30,585 रुपये है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.