Move to Jagran APP

Citroen C5 Aircross का हुआ क्रैश टेस्ट, भारत में अगले साल होगी लॉन्च

2019 Citroen C5 Aircross SUV को क्रैस टेस्ट में NCAP ने 4-स्टार रेटिंग दी है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 12 Apr 2019 11:40 AM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2019 09:46 AM (IST)
Citroen C5 Aircross का हुआ क्रैश टेस्ट, भारत में अगले साल होगी लॉन्च
Citroen C5 Aircross का हुआ क्रैश टेस्ट, भारत में अगले साल होगी लॉन्च

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। यूरोपियन न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) ने 2019 Citroen C5 Aircross SUV का क्रैश टेस्ट किया है। बता दें, यह वही एसयूवी है जिसे PSA Groupe की सहायक कंपनी Citroen भारतीय बाजार में सबसे पहले लॉन्च करेगी। हाल ही में इसे कंपनी ने शोकेस भी किया था। क्रैश टेस्ट पर आधारित NCAP ने इस SUV को 4-स्टार रेटिंग दी है। सेफ्टी वॉचडॉग द्वारा किए गए परीक्षण में नई Citroen C5 एयरक्रॉस ने एडल्ट सेफ्टी पर 33.4 पाइंट्स और चाइल्ड सेफ्टी पर 42.6 प्वाइंट्स दिए हैं।

loksabha election banner

यूरो NCAP में Citroen C5 Aircross का फ्रंट और साइड इम्पेक्ट प्रोटेक्शन का टेस्ट किया है, जिसमें पैदल यात्री सुरक्षा और सेफ्टी असिस्ट फीचर्स भी एसयूवी में शामिल है। C5 Aircross SUV में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे ड्राइवर की सहायता के लिए फॉर्वार्ड-लुकिंग कैमरा, डुअल फ्रंट एयरबैग और साइड एयरबैग, लोड लिमिटर्स के साथ सीटबेल्ट प्रिटेंशनर्स, सीटबेल्ट वार्निंग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और एयरबैग कट-ऑफ स्विच दिया गया है। इसके अलावा Citroen एक ऑप्शनल सेफ्टी + पैक के साथ आती है जो कैमरे के लिए रडार सेंसर के साथ आता है जो AEB (Auto Emergency Braking) सिटी, AEB इंटर-अर्बन, AEB पैडेस्ट्रियन और साइकिल चालक का पता लगाता है। इन सेफ्टी पैक के साथ C5 Aircross को 5 स्टार रेटिंग मिलती है।

Citroen C5 Aircross को भारत में अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा और इसमें सेफ्टी टेक के तौर पर मल्टीपल एयरबैग्स, स्मार्ट हेडलैंप्स के साथ एक ऑटो हाई बीम फीचर, अटेंशन असिस्ट, क्रॉस-ट्रैफिक डिटेक्शन, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल-हॉल्ड असिस्ट और आदि दिए गए हैं। भारतीय-स्पेसिफिकेशन C5 एयरक्रॉस को कंपनी स्थानीय रूप से चेन्नई प्लांट में बनाएगी यानी करीब 95 फीसद यह कार स्थानीय रूप से निर्मित होगी। यूरो NCAP द्वारा टेस्ट किया गया मॉडल यूरोपियन-स्पेसिफिक वर्जन है, हम निश्चित रूप से भारत में भी समान सुरक्षा मानकों के साथ आने वाले मॉडल की उम्मीद करते हैं।

यह भी पढ़ें:

Citroen ने पेश की नई डिजिटल स्ट्रैटेजी, भारत में बनाएगी मजबूत नेटवर्क

Citroen वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय कार बाजार में बनाएगी 2% हिस्सेदारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.