Move to Jagran APP

Auto Weekly Wrap: 7 दिनों में इन कार और बाइक्स ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां, देखें Video

2019 Benelli Leoncino 500 हाल ही में लॉन्च हुई है। वहीं Kia Seltos और Hyundai Grand i10 Nios की लॉन्च की तारीखों का ऐलान हो गया है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 08 Aug 2019 08:41 PM (IST)Updated: Tue, 20 Aug 2019 05:21 PM (IST)
Auto Weekly Wrap: 7 दिनों में इन कार और बाइक्स ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां, देखें Video

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2019 Benelli Leoncino 500 और Grand i10 Nios हाल ही में लॉन्च हुई है। वहीं, Kia Seltos की लॉन्च की तारीखों का ऐलान हो गया है। आज हम आपको इस सप्ताह की ऑटो जगत की सभी बड़ी खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा आपको इन कार और बाइक्स से जुड़ी हर बड़ी और छोटी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके चलते ये भारतीय बाजार में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। तो डालते हैं एक नजर Leoncino 500, Seltos और Grand i10 Nios पर।

loksabha election banner

2019 Benelli Leoncino 500

सबसे बड़े लॉन्च की बात करें, तो Benelli ने अपनी Leoncino 500 के 2019 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये है। Leoncino 500 दो कलर वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसमें आपको 17-इंच के अलॉय व्हील्स और एनालॉग टेकोमीटर मिलता है। वहीं, फ्यूल गेज, क्लॉक, माइलेज और पोजिशन की रीडिंग के लिए इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।

इसमें पावर के लिए 500 सीसी का ट्विन-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 47.5 PS की मैक्सिमम पावर और 46 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई Benelli Leoncino 500 में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल चैनल स्विचेबल ABS फीचर दिया गया है।

Kia Seltos

लंबे इंतजार के बाद Kia Motors अपनी Kia Seltos को भारत में 22 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को सबसे पहले 2018 Auto Expo में पेश किया था। इसके बाद से Kia Seltos का काफी समय से इंजतार था।

इसमें आपको Normal, Eco और Sports जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे। कंपनी की सबसे पहली SUV में BS6 मानक वाला इंजन दिया गया है। इस सेगमेंट में Kia Seltos पहले 1.4-L टर्बो GDI इंजन के साथ आएगी। इसमें IVT, 6AT, 7DCTऔर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इसकी कीमत को लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी इसे 11 से 18 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।

Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai अपनी Grand i10 Nios को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, जहां आप इसे 11,000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी की नई हैचबैक Hyundai i10 की तीसरी जेनरेशन कार है। इसके एक्सटीयिर की बात करें Grand i10 के मुकाबले इसका लुक काफी अलग है।

इसकी डिजाइन कुछ हद तक Hyundai Santro से प्रेरित है। कंपनी ने इसमें स्पोर्टी टच दिया है। इसमें कैस्केडिंग ग्रिल दी गई है, जिससे इसका फ्रंट लुक काफी अग्रेसिव लग रहा है। इसके रियर में चौड़ा बंपर दिया गया है, जो मौजूदा वर्जन के मुकाबले थोड़ा नीचे है। Hyundai Grand i10 Nios के पेट्रोल वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.68 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इसके डीजल वर्जन की शुरुआती कीमत 6.70 लाख रुपये है, जो 7.85 लाख रुपये तक जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.