Move to Jagran APP

2018 मारुति सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट के लिए एक्सेसरीज आई सामने, जानें क्या है इनमें खास

2018 मारुति सुजुकी सियाज में एक एक्सटीरियर स्टाइलिंग किट के साथ एक ट्रन्क लाइन स्पॉयलर दिया गया है जिसे कार का लुक स्पोर्टी लगे

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 22 Aug 2018 04:42 PM (IST)Updated: Wed, 22 Aug 2018 04:42 PM (IST)
2018 मारुति सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट के लिए एक्सेसरीज आई सामने, जानें क्या है इनमें खास

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। करीब चार साल बाद मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम सेडान सियाज फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। इस बार कंपनी ने इसमें ज्यादा प्रीमियम फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इिसकी कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 10.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। अपेडेटेड मारुति सुजुकी सियाज में दोनों कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कार के लिए दो तरह के विभिन्न स्टैंडर्ड पैकेज के साथ अतिरिक्त एक्सेसरीज भी दी गई है। तो आइए जानते हैं इस एक्सेसरीज के बारे में...

loksabha election banner

कलेक्शन ऑप्यूलेंस

इसमें कार के इंटीरियर से मैच होने वाला प्रीमियम बैज कलर टीशू हॉल्डर, डोर सिल गार्ड, प्रीमियम सिटीस्केप सीटर कवर डिजाइन के साथ मैचिंग सीट कुशन्स, लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, बिर्च ब्लॉन्ड इंटीरियर स्टाइलिंग किट और डिजाइन्ड ब्लैक फ्लोर मैट्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार का एक्सटीरियर बॉडी-कलर्ड साइड मोल्डिंग्स, प्रीमियम बॉडी कवर, नंबर प्लेट गार्निश और डोर विजर्स दिए गए हैं।

कलेक्शन एफ्लूएंस

इस पैकेज में ज्यादातर स्टाइलिंग पैकेज ओप्यूलेंस पैकेज वाले ही हैं जैसे - डोर सिल गार्ड, लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, बैज कुशन, बिर्च ब्लॉन्ड इंटीरियर स्टाइलिंग किट और डोर विजर्स। इसके अलावा इसमें आपको लैदर सीट कवर्स के साथ क्रॉस स्टिचिंग हाइलाइट्स, बैज कार्पेट-जैसे फ्लोर मैट्स दिए जाएंगे।

एक्सटीरियर एक्सेसरीज

2018 मारुति सुजुकी सियाज में एक एक्सटीरियर स्टाइलिंग किट के साथ एक ट्रन्क लाइन स्पॉयलर दिया गया है जिसे कार का लुक स्पोर्टी लगे। दूसरी एक्सेसरीज में एक रियर विंडशिल्ड स्पॉयलर, डोर वाइजर गार्निश इन्सर्ट्स, बूट-लिड गार्निश, 16-इंच के प्रीशियस कट एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।

इंटीरियर एक्सेसरीज

इंटीरियर एक्सेसरीज के तौर पर कार के केबिन में 6-सीट कवर्स ऑप्शन्स - क्रॉस लैदर स्टिचिंग, सिटीस्केप प्रीमियम फिनिश, क्राउन फिनिश डिजाइन और एक डायमंड फिनिश डिजाइन, नेक्सा लाइनिंग फिनिश और प्रीमियम कर्व लाइनिंग हाइलाइट्स दिया गया है। दूसरे इंटीरियर एक्सेसरीज में नेक्सा ब्रैंडेड डोर सिल्स, स्टेनलेस डोर सिल्स, रियर विंडो के लिए सनशेड, डिजाइन मैट्स, प्रीमियम कार्पेट मैट्स और ग्रूव्स कार्पेट मैट और प्रीमियम सीट कुशन दिए गए हैं।

इंटरटेनमेंट और दूसरे एक्सेसरीज

सियाज में इंटरटेनमेंट और इन्फोटेनमेंट सिस्टम के तौर पर रियर सीट इंटरटेनमेंट डिस्प्ले के साथ DVD प्लेबैक, एक मल्टीमीडिया सिस्टम, 5-चैनल AMP 1500W HCP, 1000W DBX सबवूफर और 260W 2 वे कोअक्शियल स्पीकर दिए गए हैं। दूसरे ऑफर्स में एक एयर प्योरिफायर, डिजिटल टायर इन्फ्लेटर और Ecstar प्रीमियम कार केयर किट दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.