Move to Jagran APP

मिल रहा है साल का सबसे बड़ा कार डिस्काउंट, बचाएं 2.50 लाख रुपए तक

अगर आप इस वक्त कोई नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए, क्योकिं शुरू हो गया है साल का सबसे बड़ा कार डिस्काउंट।

By Bani KalraEdited By: Published: Tue, 21 Feb 2017 06:02 PM (IST)Updated: Tue, 21 Feb 2017 06:19 PM (IST)
मिल रहा है साल का सबसे बड़ा कार डिस्काउंट, बचाएं 2.50 लाख रुपए तक
मिल रहा है साल का सबसे बड़ा कार डिस्काउंट, बचाएं 2.50 लाख रुपए तक

नई दिल्ली: अगर आप इस वक्त कोई नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए, क्योकिं शुरू हो गया है साल का सबसे बड़ा कार डिस्काउंट। नोटबंदी की मार झेल रहा ऑटो सेक्टर इस वक्त यह उम्मीद लगाए हुए है कि उनकी डिस्काउंट की दवाई मार्केट में कोई जादू करेगी, ताकि गाड़ियों की घटती बिक्री में अच्छा खासा इजाफा हो सके।

loksabha election banner

टाटा मोटर्स की कारों पर बम्पर डिस्काउंट
टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों पर अच्छा-ख़ासा डिस्काउंट दे रही है। अगर आप SUV सफारी लेने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए एकदम सही वक़्त होगा। जी हां सफारी पर 90 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार जेस्ट पर 65 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जबकि हैचबैक कार बोल्ट की खरीद पर आप बचा सकते हैं पूरे 60 हजार रुपये। छोटी कार नैनो पर भी बचत की बहार आई हुई है। नैनो कार खरीदने पर आप 83,333 रुपये की महा बचत कर सकते हैं। इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों के लिए भी ख़ास ऑफर दिया जा रहा है। जिसमें 7,000 रुपये की अतिरिक्त बचत होगी।

होंडा अमेज पर पाइए इतना डिस्काउंट
होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान कार अमज़े की खरीद पर पूरे 53,000 हजार रुपये बचा सकते हैं। अमेज की कीमत 5.53 लाख रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा ब्रियो, BR–V और जैज़ की टेस्ट ड्राइव पर आपको मूवी वाउचर मिल सकते हैं।

महिंद्रा TUV300 पर बड़ी बचत
महिंद्रा अपनी दमदार एसयूवी TUV300 पर 48 हजार रुपये की बचत करा रही है। यह SUV ऑटो शिफ्ट (AMT) के साथ आती है। और इसकी कीमत 7.45 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका इंजन 100bhp की पावर और 240 Nm का टार्क देता है। यह SUV ग्राहकों की पसंदीदा गाड़ी बन चुकी है।

हुंडई भी पीछे नहीं है डिस्काउंट देने में
अगर फरवरी महीने में आप हुंडई की कार खरीदते हैं तो आपको कई फायदे होंगे। कंपनी की पुरानी ग्रैंड आई10 पर आप 40 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। जबकि नई ग्रैंड आई10 पर 55 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं छोटी कार इयोन पर 35 हजार रुपये तक बचाये जा सकते हैं। जबकि आई 20 पर 25 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। इसके अलावा सेडान कार वरना पर 90 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। लक्ज़री SUV सैंटा फे की खरीद पर भी आप पूरे 2.50 लाख रुपये बचा सकते हैं। इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों को 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.