Move to Jagran APP

51 साल पुरानी विंटेज कार फिर होगी लॉन्च, बनेंगी सिर्फ 10 यूनिट्स

शेल्बी अमेरिकन अपनी लेजेंड्री कार 1967 फोर्ड शेल्बी GT500 सुपर स्नेक को वापस बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी इस कार की सिर्फ 10 यूनिट्स ही लॉन्च करेगी

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 28 May 2018 05:30 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jun 2018 09:05 AM (IST)
51 साल पुरानी विंटेज कार फिर होगी लॉन्च, बनेंगी सिर्फ 10 यूनिट्स
51 साल पुरानी विंटेज कार फिर होगी लॉन्च, बनेंगी सिर्फ 10 यूनिट्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। शेल्बी अमेरिकन अपनी लेजेंड्री कार 1967 फोर्ड शेल्बी GT500 सुपर स्नेक को वापस बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी इस कार की सिर्फ 10 यूनिट्स ही लॉन्च करेगी। यह कंपनी का इस साल लॉन्च हुई 1968 शेल्बी GT500KR के बाद दूसरा मॉडल होगा। कंपनी इसे अपने ऑनर, कैरोल शेल्बी और डॉन मैकेन के अधूरे काम को पूरा करने की योजना बता रही है।

loksabha election banner

पहली गाड़ियों की तरह इस कार में भी रेस इंस्पायर्ड बिग-ब्लॉक 7.0 लीटर V8 कैरोल शेल्बी इंजन दिया गया है। यह एल्यूमिनियम और कास्ट-आयरन ब्लॉक्स के साथ आएगी। यह इंजन 580 hp का पावर जनरेट करता है। इंजन में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया जाएगा जैसा कि ऑरिजनल कार में दिया गया है। यह नई कार ऑरिजनल 1967 मस्टैंग के प्लेटफॉर्म पर बनी होगी और इसमें ऑफिशियल शेल्बी रजिस्ट्री के लिए शेल्बी सीरियल नंबर दिया जाएगा। इस कार में बदलाव से पहले बेयर मेटल से स्ट्रिप्ड डाउन किया जाएगा।

इन कारों में बाहर की तरफ आइकॉनिक ट्रिपल स्ट्रिप डिजाइन और पीरियड-करेक्ट कॉम्पोनेंट दिए जाएंगे। इन 10 कारों में से हर कार के डैशबोर्ड पर कैरोल शेल्बी और डॉन मैकेन के सिग्नेचर होंगे। इसकी कीमत 249,995 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.7 करोड़ रुपये) से शुरू होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.