Move to Jagran APP

Renault ने कारों की बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड, हासिल किया 9 लाख का माइलस्टोन

Renault Sales रेनो ने बताया कि कंपनी ने 9 लाख की बिक्री के आंकड़े को छू लिया है। मौजूदा समय में कंपनी के पास Kwid Kiger और Tiber को मिलाकर तीन गाड़ियों का पोर्टफोलियो है। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Wed, 31 May 2023 04:04 PM (IST)Updated: Wed, 31 May 2023 05:53 PM (IST)
Renault crosses 9 lakh units of sales milestone in India

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो ने बुधवार को कहा कि भारत में पिछले 11 सालों के ऑपरेशन में कंपनी ने 9 लाख गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है।

loksabha election banner

कंपनी की ओर से भारत में 2012 में गाड़ियों की बिक्री शुरू की गई थी। कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूदा समय में तीन गाड़ियां  है, जिसमें एंट्री लेवल कार Kwid, कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger और एमपीवी Tiber है। रेनो की एक अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर बाजार में काफी लोकप्रिय हुई थी, लेकिन समय के साथ की मांग कम हो गई और कंपनी की ओर से इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को बंद कर दिया है। 

रेनो के लिए भारतीय बाजार क्यों महत्वपूर्ण?

रेनो इंडिया ऑपरेशंस के सीईओ और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलपल्ले ने अपने बयान में कहा कि भारत कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण बाजार है और यह रेनो ग्रुप के टॉप पांच बाजारों में शामिल है। कंपनी भारत को लेकर एक लॉन्ग टर्म स्ट्रेटजी पर कार्य कर रही है। हमारा पूरा फोकस भारत में कार बनाने पर है।

क्या है कंपनी के फ्यूचर का प्लान

उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबंद्ध है। आने वाले समय में कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सर्विसेज लॉन्च कर सकती है।

मामिलपल्ले ने जोर देते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में कंपनी ने भारत में मजबूत फाउंडेशन बनाई है। कंपनी का लक्ष्य भविष्य में मेक इन इंडिया के तहत 90 प्रतिशत स्थानीय उत्पाद का उपयोग अपने प्रोडक्ट में करना है।

रेनो का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट

रेनो का चेन्नई में निसान के साथ साझेदारी में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है। उसकी क्षमता 4.8 लाख यूनिट्स प्रति वर्ष की है। रेनो के भारत में 500 सेल्स और 530 सर्विसेज टचपॉइट्स हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.