Move to Jagran APP

हुंडई एलीट आई20 क्या मारुति की बलेनो पर भारी पड़ेगी, जानिये यहां

इस सेगमेंट में अपनी मजबूती दर्ज कर चुकी बलेनो अभी भी आई 20 को चुनौती देती नजर आ रही है। आइये जानते हैं नए बदलावों के बाद नई आई 20 बलेनो पर कितनी भारी पड़ेगी।

By Bani KalraEdited By: Published: Thu, 15 Feb 2018 04:54 PM (IST)Updated: Thu, 15 Feb 2018 06:59 PM (IST)
हुंडई एलीट आई20 क्या मारुति की बलेनो पर भारी पड़ेगी, जानिये यहां
हुंडई एलीट आई20 क्या मारुति की बलेनो पर भारी पड़ेगी, जानिये यहां

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। ऑटो एक्सपो 2018 में हुंडई ने अपनी नई आई 20 को 5.35 लाख रूपए की शुरूआती कीमत और कई नये बदलावों के साथ लॉन्च किया। ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया। लेकिन इस सेगमेंट में अपनी मजबूती दर्ज कर चुकी बलेनो अभी भी आई 20 को चुनौती देती नजर आ रही है। आइये जानते हैं नए बदलावों के बाद नई आई 20 बलेनो पर कितनी भारी पड़ेगी।

loksabha election banner

हुंडई की नई एलीट आई20 की कीमत 5.35 लाख रूपए से शुरू होती है जो 9.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। बलेनो की कीमत 5.36 लाख रूपए से शुरू होकर 8.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। फीचर्स की बात करें तो मारूति बलेनो और एलीट आई20 दोनों में ही ड्यूल एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

लेकिन यहां पर एलीट आई20 के टॉप वेरिएंट में बलेनो से ज्यादा फीचर दिए गए हैं इसलिए कार की कीमत बलेनो से ज्यादा आती है, अब जितना मीठा डालोगे उतनी ही मिठास बढ़ेगी, खैर जिन ग्राहकों को ज्यादा फीचर्स चाइये वो हुंडई i20 की तरह जा सकते हैं क्योकिं इसमें साइड और कर्टन एयरबैग, क्लच लॉक, कॉर्नरिंग लैंप्स और कूल्ड ग्लोवबॉक्स दिए गए हैं, लेकिन मारुति बलेनो में इन फीचर्स का अभाव है।

साइज में कौन है फिट ?

हुंडई एलीट आई20

  • लम्बाई 3985 mm
  • चौड़ाई 1734 mm
  • ऊंचाई 1505 mm
  • व्हीलबेस 2570 mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm

मारुति सुजुकी बलेनो

  • लम्बाई 3995 mm
  • चौड़ाई 1745 mm
  • ऊंचाई 1510 mm
  • व्हीलबेस 2520 mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm

पेट्रोल इंजन किसका है दमदार ? 

एलीट आई 20

  • इंजन 1.2 लीटर
  • पावर 83PS
  • टॉर्क 114.7NM
  • गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल
  • माइलेज 18.6kmpl

मारूति सुज़ुकी बलेनो

  • इंजन 1.2 लीटर
  • पावर 84PS
  • टॉर्क 115 NM
  • गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल/CVT
  • माइलेज 21.4kmpl

डीजल इंजन किसका है दमदार ?

एलीट आई 20

  • इंजन 1.2 लीटर
  • पावर 220PS
  • टॉर्क 220NM
  • गियरबॉक्स 6-स्पीड मैनुअल
  • माइलेज 22.54kmpl

मारूति सुज़ुकी बलेनो

  • इंजन 1.3 लीटर
  • पावर 75PS
  • टॉर्क 190NM
  • गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल
  • माइलेज 27.39kmpl

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.