Move to Jagran APP

युवाओं को लुभाने आ गई Bajaj Pulsar N160 बाइक, रिव्यू में जानिए क्या कुछ है इसमें खास

बजाज पल्सर N160 में 165-cc का सिंगल-सिलिंडर आयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो NS160 से अलग है। यह 2-वाल्व इंजन 16 हार्सपावर एवं 14.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे एक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

By Atul YadavEdited By: Published: Sun, 17 Jul 2022 07:36 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jul 2022 07:36 PM (IST)
युवाओं को लुभाने आ गई Bajaj Pulsar N160 बाइक, रिव्यू में जानिए क्या कुछ है इसमें खास
N160 में 165-cc का सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

नई दिल्ली, अनिर्बान मित्रा। Bajaj Pulsar N160 Review: पश्चिमी भारत में मानसून अपने चरम पर है और हम नई पल्सर N160 की सवारी करने बजाज ऑटो के घर आ पहुंचे हैं। Bajaj Pulsar N160 एकदम नई मोटरसाइकिल है, जो इंडियन मार्केट में TVS Apache RTR160 4V, Hero Xtreme 160R और Suzuki Gixxer 155 जैसी मॉडल्स को टक्कर देने के लिए तैयार है।

loksabha election banner

बजाज ने अभी भी पुरानी पल्सर NS160 की बिक्री चालू रखी है। नए पल्सर N160 की दो बाते मुझे बड़ी अच्छी लगी। यह इस सेगमेंट की इकलौती मोटरसाइकिल है, जिसमें डुअल-चैनल ABS दिया गया है। तेज बारिश में भी N160 की ब्रेक्स की पकड़ आपको बहुत आत्मविश्वास देता है। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि पल्सर N160 में बड़ी पल्सर N250 के साथ काफी समानताएं हैं। डिजाइन से लेकर चेसिस तक, बजाज ने नई मोटरसाइकिल के निर्माण के लिए समान भागों का उपयोग किया है।

बजाज पल्सर N160 सिंगल-चैनल ABS मॉडल की कीमत है 1.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और वहीं ड्यूल-चैनल इससे 5000 रुपये महंगा है। पल्सर N160 के डिज़ाइन को इसका प्रोजेक्टर LED हेडलाइट और DRLs, 14-लीटर का मस्क्युलर फ्यूल टैंक, स्टेप-सीट और आल-ब्लैक कलर और भी परफेक्ट बनाता है। पेंट और बॉडी पेनल्स की क्वालिटी संतोषजनक है, लेकिन पल्सर N160 में Apache जैसा कनेक्टेड इंट्रूमेंट कंसोल नहीं मिलेगा, ना ही दिए गए है राइड मोड्स। मोटरसाइकिल वजन लगभग 150 किलो है और सभी वर्ग के राइडर्स को इसका 795 मिमी सीट भायेगा।

बजाज पल्सर N160 में 165-cc का सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो NS160 से अलग है। यह 2-वाल्व इंजन 16 हार्सपावर एवं 14.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे एक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

मोटरसाइकिल का इनिशियल पिक-उप अच्छी है, जिसके कारण सिटी राइड के दौरान आपको ओवरटेक करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसका क्लच लीवर काफी हल्का है, जिससे लम्बे समय राइड करने पर आपको थकान कम महसूस होगी। इंजन के रेफाईनमेंट पर बजाज को थोड़ा गौर करना चाहिए। बजाज पल्सर N160 आराम से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर लम्बा भाग सकती है। मोटरसाइकिल की माइलेज 45 kmpl तक होना चाहिए। पल्सर N160 के फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में अडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। मोटरसाइकिल की राइड क्वालिटी युवा को पसंद आएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.