Move to Jagran APP

Volkswagen की इस मिड SUV की मार्केट में बढ़ रही डिमांड, Hyundai Creta और Skoda Kushaq को देती है कड़ी टक्कर

Volkswagen ने भारत में अपनी बहु-प्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी Taigun को पिछले महीने में लॉन्च किया था। इस कार को मार्केट में अच्छे रिस्पॉन्स भी मिले हैं क्योंकि लॉन्च होने के एक महीने में ही टाइगुन की 18000 यूनिट बुक हो चुकी है।

By Atul YadavEdited By: Published: Sun, 31 Oct 2021 01:06 PM (IST)Updated: Mon, 01 Nov 2021 08:03 AM (IST)
Volkswagen की इस मिड SUV की मार्केट में बढ़ रही डिमांड, Hyundai Creta और Skoda Kushaq को देती है कड़ी टक्कर
Volkswagens Taigun , Hyundai Creta और Skoda Kushaq को दे रही कड़ी टक्कर

 नई दिल्ली।ऑटो डेस्क। Volkswagen Taigun 2021: जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने भारत में अपनी बहु-प्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी Taigun को पिछले महीने में लॉन्च किया था। लॉन्च होते ही मार्केट में इस कार को काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिले। लॉन्च होने के महज एक महीने के अंदर टाइगुन की 18000 यूनिट बुक हो चुकी है। इस खबर में हम बताने जा रहे हैं वो 3 बातें, जो इस कार को खरीदने से पहले आपको जाननी जरूरी है।

loksabha election banner

1- Volkswagen Taigun 2021 डिजाइन और फीचर्स

Taigun कार के लुक और डिजाइन की बात किया जाए तो, यह देखने में T-Roc की तरह है। नई कार में इसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी DRL मिलते हैं। फॉग लैंप केसिंग को क्रोम केसिंग में गार्निश किया गया है। Taigun में बड़े व्हील आर्च और 17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जोकि दिखने में काफी अच्छे हैं। इसमें क्रोम डोर हैंडल, सिल्वर रूफ रेल और ब्लैक-बी-पिलर्स मिलते हैं। वहीं फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में ईबीडी के साथ ABS, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और यात्रियों के लिए 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

Volkswagen Taigun की भारतीय बाजार में कीमत

कीमत की बात करें तो, मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की Volkswagen Taigun को इंडियन मार्केट में 10.50 लाख रुपये से लेकर 17.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। एसयूवी तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें Volkswagen Taigun Comfortline Manual को 10.50 लाख रुपये, Volkswagen Taigun Highline Manual को 12.80 लाख रुपये, Volkswagen Taigun Highline Automatic को 14.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है।

2- इंजन और पॉवर

नई Volkswagen Taigun मिड-साइज़ SUV को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। जिनमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन शामिल है। इसमें दिए गए 1.5 लीटर इंजन का रिफाइनमेंट लेवल काफी अच्छा है। एसयूवी को एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है, जबकि एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर 1.0L TSI के साथ उपलब्ध है।

Volkswagen ने 1.5L TSI EVO इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है, जो 3-सिलेंडर टर्बो इंजन 115PS की पावर और 178Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं, 1.5L TSI EVO इंजन 150PS की अधिकतम पावर आउटपुट और 250Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 7-स्पीड DSG और पैडल शिफ्टर्स भी हैं।

फॉक्सवेगन टाइगन का की प्राइस, साइज, स्पेस, बूट स्पेस, सर्विस, माइलेज, फीचर्स, कलर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर उनके कंपटीटर कारों की तुलना करने जा रहे हैं, ताकि बायर्स आसानी अपना विकल्प चुन सकें।

3- कंपेयर :

Volkswagen Taigun vs Skoda Kushaq

स्कोडा कुशाक प्राइस 1.0 TSI Active (पेट्रोल) के लिए 10.49 लाख रुपये से एक्स शोरूम प्राइज है, वहीं Volkswagen Taigun Comfortline Manual को 10.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) प्राइज से स्टार्ट है। कुशाक में 1498 CC का इंजन (पेट्रोल टॉप मॉडल) दिया गया है, वहीं Volkswagen Taigun Comfortline Manual में 1498 cc का इंजन (पेट्रोल टॉप मॉडल) मिलता है। कुशाक का (पेट्रोल टॉप मॉडल) 17.95 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि टाइगन का (पेट्रोल टॉप मॉडल) 18.47 किमी/लीटर का माइलेज दे रहा है।

Volkswagen Taigun vs Hyundai Creta

Hyundai Creta (पेट्रोल) 10.16 लाख रुपये से (एक्स शोरूम) शुरू होता है। वहीं Volkswagen Taigun Comfortline Manual (पेट्रोल) 10.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) प्राइज स्टार्ट है। । creta में 1497 cc का इंजन (पेट्रोल टॉप मॉडल) दिया गया है, वहीं Tigun में 1498 cc का इंजन (पेट्रोल टॉप मॉडल) मिलता है। क्रेटा का (पेट्रोल टॉप मॉडल) 21.4 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि टाइगन का (पेट्रोल टॉप मॉडल) 18.47 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.