Move to Jagran APP

अगले साल भारत में लॉन्च होंगी ये 200-400 cc बाइक्स, जानिए क्या होंगी कीमतें

हीरो, जावा, बजाज और बेनेली जैसी कंपनियों की बाइक्स 200-400 cc सेगमेंटम में 2019 के दौरान शोरूम में दस्तक देंगी

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 29 Nov 2018 03:45 PM (IST)Updated: Mon, 03 Dec 2018 01:08 PM (IST)
अगले साल भारत में लॉन्च होंगी ये 200-400 cc बाइक्स, जानिए क्या होंगी कीमतें
अगले साल भारत में लॉन्च होंगी ये 200-400 cc बाइक्स, जानिए क्या होंगी कीमतें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। वर्ष 2018 में मोटरसाइकिल बाजार में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस साल भारतीय बाजार में कई महत्वपूर्ण लॉन्च हुए हैं। 200-400 cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में इस साल कावासाकी निंजा 400, हीरो एक्सट्रीम 200 R, BMW G 310 R और G 310 GS भारतीय बाजार में उतारी गई हैं। इसके अलावा क्लीवलैंड साइकिलवर्क्स की बाइक्स भी लॉन्च की गई हैं। हीरो, जावा, बजाज और बेनेली जैसी कंपनियों की बाइक्स 200-400 cc सेगमेंटम में 2019 के दौरान शोरूम में दस्तक देंगी।

loksabha election banner

जावा Perek

अनुमानित लॉन्च - 2019 के मध्य
कीमत - 1.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम)

चेक मोटरसाइकिल निर्माता जावा ने भारतीय बाजार में वापसी कर ली है और यह प्रतिष्ठित ब्रांड भारत में महिंद्रा के स्वामित्व में है। जावा ब्रांड अब भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल 'जावा' नाम के अंतर्गत लॉन्च करने जा रही है। जावा और जावा 42 के बाद अब कंपनी अपनी जावा पेरेक को लॉन्च करेगी। इस बाइक में 334 cc, सिगंल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 30bhp की पावर और 31Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के रियर में मोनोशॉक यूनिट दी जाएगी, जबकि जावा और जावा 42 में ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। जावा पेरैक में दोनों साइड डिस्क ब्रेक्स और डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया जाएगा।

हीरो XPulse 200 और XPulse 200T

अनुमानित लॉन्च - शुरुआती 2019
अनुमानित कीमत - 1 लाख रुपये

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई XPulse वर्जन को 2018 EICMA मोटरसाइकिल शो में पेश किया था। हीरो XPulse 200T एक टूअरर-फ्रेंडली वर्जन है जो कि XPulse 200 पर आधारित है और यह एडवेंचर-रेडी वर्जन के साथ लॉन्च किया जाएगा। बाइक में इसके मैकेनिकल्स के साथ XPulse में 200cc इंजन और फ्रेम, LED हेडलैंप्स, सिंगल-चैनल ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और आदि दिए जाएंगे। लेकिन इसमें ज्यादा राइडर-फ्रेंडली के लिए काम किया गया है। 2019 XPulse 200T में रिलेक्स्ड राइडिंग पॉजिशन, 30mm लोअर ग्राउंड क्लियरेंस, टॉलर गियरिंग और नए हेंडलबार दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें लोग कैरिंग कैपेसिटी के साथ लगैज रैक भी दिया जाएगा। इसके अलावा बाइक में छोटे 17-इंच के व्हील्स और टर्मेक फ्रेंडली MRF टायर्स दिए जाएंगे।

2019 बजाज डोमिनर

अनुमानित लॉन्च - शुरुआती 2019
अनुमानित कीमत - 1.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम)

बजाज डोमिनर को कंपनी ने 2017 के अंत में लॉन्च किया था और अब ऐसी अफवाहें हैं कि 2019 के लिए व्यापक रूप से अपडेटेड मॉडल को जल्दी ही लॉन्च करने की तैयारी चल रही हैं। 2019 बजाज डोमिनर को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसमें कई कॉस्मैटिक अपग्रेड्स के साथ मैकेनिकल अपग्रेड्स में टेलेस्कॉपिक यूनिट्स के बजाय USD फॉर्क्स दिए जाएंगे। इसके अलावा बाइक में मौजूदा 373cc मिल में SOHC के बजाए DOHC इंजन दिया जाएगा। पावर आउटपुट के मामले में भी इसमें सुधार किया जाएगा, मौजूदा समय में यह इंजन 34.5bhp की पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नई 2019 डोमिनर में नए इंजन बैश प्लेट, एग्जॉस्ट मफलर और नए कलर्स दिए जाएंगे। ये अपडेट एक छोटे मार्जिन द्वारा कीमतों को बढ़ाने की संभावना रखते हैं।

बेनेली इम्पेरियल 400

अनुमानित लॉन्च - 2019 के अंत तक
अनुमानित कीमत - 2 लाख रुपये (एक्स शोरूम)

इटेलियन बाइक निर्माता कंपनी बेनेली भारतीय बाजार में महावीर ग्रुप के साथ अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहा है। Leoncino और TRK 502 मोटरसाइकिलों को पहले लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी इम्पेरियल 400 को भी भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च कर सकती है। बेनेली इम्पेरियल 400 को कंपनी ने सबसे पहले EICMA में वर्ष 2017 के दौरान पेश किया था और उस समय बताया गया था कि इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड से होगा। बाइक में 373.5 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 19bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 41mm टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा बाइक में ब्रेकिंग ड्यूटीज के तौर पर ट्विन डिस्क दिए जाएंगे। क्लासिक लाइनें इम्पेरियल को एक गुड लुकिंग मोटरसाइकिल बनाती हैं।

KTM 390 एडवेंचर

अनुमानित लॉन्च - 2019 के अंत तक
अनुमानित कीमत - 3 लाख रुपये

केटीएम के वैश्विक लाइन-अप में 390 एडवेंचर ने उत्साही लोगों को लंबे समय तक छोड़ दिया लेकिन अब यह बाइक अगले साल लॉन्च होने की तैयारी कर रही है। KTM इंडिया ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी 390 एडवेंचर को अगले साल लॉन्च करने जा रही है। बाइक में नए रियर सबफ्रेम, ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस, डुअल पर्पज टायर्स और 373cc सिंगल सिलेंडर से लिया गया रिवाइज्ड पावर आउटपुट होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.