Traffic Rule: इस राज्य में बगैर PUC के वाहन चलाना पड़ेगा भारी, 10 हजार का कट रहा है चालान

याद रखिए कि भले ही आपका वाहन प्रदूषण नहीं फैला रहा हो पर अगर आपके पास प्रमाणपत्र नहीं हो या उसकी अवधि पूरी हो गई हो तब भी आपके ऊपर चालान लग सकता है। इसलिए प्रमाणपत्र बनवाना जरूरी है।