Move to Jagran APP

फिरंगी बाइक्स को दे रही हैं कड़ी चुनौती, ये हैं 4 देसी स्पोर्ट्स बाइक्स

भारत में अब एक से बढ़कर एक बाइक्स देखने को मिल रही हैं। हांलाकि कुछ साल पहले बाइक्स में बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं थे। लेकिन अब यहां हर सेगमेंट की बाइक्स आ चुकी हैं। एंट्री लेवल, क्रूज़ बाइक्स और

By Bani KalraEdited By: Published: Wed, 12 Apr 2017 05:44 PM (IST)Updated: Wed, 12 Apr 2017 11:33 PM (IST)
फिरंगी बाइक्स को दे रही हैं कड़ी चुनौती, ये हैं 4 देसी स्पोर्ट्स बाइक्स
फिरंगी बाइक्स को दे रही हैं कड़ी चुनौती, ये हैं 4 देसी स्पोर्ट्स बाइक्स

नई दिल्ली (बनी कालरा)। भारत में अब एक से बढ़कर एक बाइक्स देखने को मिल रही हैं। हांलाकि कुछ साल पहले बाइक्स में बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं थे। लेकिन अब यहां हर सेगमेंट की बाइक्स आ चुकी हैं। एंट्री लेवल, क्रूज़ बाइक्स और स्पोर्ट्स बाइक्स का क्रेज़ लोगों में आसानी से देखा जा सकता है। इस रिपोर्ट में हम आपको भारत की उन खास स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो न केवल अपने सेगमेंट में हिट है बल्कि फिरंगी बाइक्स की नींद उड़ाने का दम भी रखी हैं

loksabha election banner

बजाज पल्सर RS200
बजाज ऑटो की प्रीमियम स्पोरर्ट्स बाइक है पल्सनर RS200। हाल ही में इसे ब्लूम एडीशन में भी उतरा है। बाइक का ये नया रेसिंग ब्लूप एडीशन 2 वैरिएंट्स में आपको मिलेगा। इसका पहला वर्जन ABS के साथ आएगा और दूसरा वर्जन बिना ABS के मिलेगा। इस बाइक में 199.5cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विरड कूल्डB इंजन भी दिया गया है। ये बाइक आपको 6 स्पी5ड गियर बॉक्सड के साथ मिलेगी। आपको स्पीलड में भी अच्छीय ब्रेकिंग मिले, इसके लिए बाइक के फ्रंट व्हीयल में 300mm और रियर में 230mm के डिस्क् ब्रेक्सप लगे हैं। अब बात करें इसकी कीमत की। यहां आपको बता दें कि इसका ABS वर्जन 1.47 लाख रुपये का और बिना ABS वर्जन की कीमत 1.62 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्लीp के आधार पर एक्स4 शो-रूम कीमत है।

  • इंजन: 199.5cc
  • पावर: 35PS
  • टॉर्क: 35NM
  • गियर बॉक्स: 6 स्पीड
  • मैक्सिॉ‍मम स्पीाड: 148 kmph

 

बजाज डोमि‍नोर 400
बजाज ऑटो प्रीमियम 400cc बाइक डोमिनर अपने स्टाइलिश डिज़ाइन के दम यूथ को काफी पसंद आ रही है। यह बाइक बजाज की अब तक की सबसे पावरफुल मशीन है।लुक्स आउट डिज़ाइन के मामले में नई डोमिनर 400 प्रीमियम और स्पोर्टी बाइक है। युथ को लुभाने के लिए इसमें कई खूबियों को शामिल किया गया है। बाइक में ABS तकनीक को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट में 320mm और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक लगे है। बाइक 3 कलर्स में है। यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। डोमि‍नोर 400 की कामयाबी क अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि‍ मार्च महीने में इस बाइक की सेल 10 हजार यूनि‍ट्स की रही। नई बजाज डोमिनर400 की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है। जबकि इसके ABS वर्जन की कीमत 1.50लाख रुपए रखी है।

  • इंजन : 373cc
  • पावर : 35PS
  • टॉर्क : 35NM
  • गियरबॉक्स: 6 स्पीड 
  • टॉप स्पीड : 167 km/h

 

TVS की नई अपाचे RTR 200
TVS की अपाचे RTR200 एक बेहद स्पोर्टी बाइक है। और अब यह बाइक BSIV नॉर्म्स के साथ आ चुकी है। बाइक में BSIV के साथ ऑटो हैडलैंप ऑन (AHO) जैसे फीचर भी दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें 7 कलर ऑप्शन मैटे रेड, मैटे येलो, व्हाइट, मैटे व्हाइट, मैटे ग्रीन, मैटे ब्लैक और ब्लैक ऑप्शन दिए हैं। TVS अपाचे RTR 200 में 12 लीटर का टैंक और 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। टीवीएस अपाचे RTR200 रैमोरा टायर वर्जन BSIII की कीमत 92,215 रुपए से 97,215 रुपए के बीच है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टीवीएस अपाचे RTR200 BSIV में 197.75cc सिंगल सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 8,500 rpm पर 20.05 PS की पावर और 7,000 rpm पर 18.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 2017 अपाचे RTR 200 BSIV को KYB अपफ्रंट स्टैंडर्ड टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक लगाया गया है। बाइक के फ्रंट में 270mm पेटल यूनिट डिस्क ब्रैक और रियर में 240mm पेटल डिस्क ब्रैक लगाए गए हैं। कीमत 1.06 लाख रुपए है। 

  • इंजन : 197.75cc
  • पावर : 20.5 पीएस
  • टॉर्क : 18.1 एनएम
  • टॉप स्पीड: 127 km/h

महिंद्रा मोजो
महिंद्रा की मोजो एक बढ़िया और शानदार बाइक है लॉन्ग राइड और टूरिंग के लिए यह बाइक निराश नहीं करेगी क्योंकि इसका इंजन पावरफुल है। इसके ड्यूल एग्जॉस्ट का साउंड काफी आकर्षक है। बाइक की कीमत 1,69,870 रुपए है। यह स्पोर्टी और क्रूज़ बाइक जैसा फील देती है
वही अच्छी राइडिंग क्वालिटी और पोजिशनइसके प्लस पॉइंट हैं।

  • कीमत: 1.63 लाख रुपए
  • इंजन: 295cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व
  • पॉवर: 28.82 bhp @ 8000 RPM
  • टॉर्क: 30 Nm @ 5500 RPM
  • गियरबॉक्स: 6 स्पीड 
  • टॉप स्पीडड :160 kmph

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.