Move to Jagran APP

ये हैं भारत में मौजूद 5 परफॉर्मेंस बाइक्स, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

होंडा, बजाज, टवीएस और सुजुकी की ये वह परफॉर्मेंस बाइक्स हैं जिनकी कीमत 1 लाख रुपये से कम है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 30 Mar 2018 03:41 PM (IST)Updated: Mon, 02 Apr 2018 07:43 AM (IST)
ये हैं भारत में मौजूद 5 परफॉर्मेंस बाइक्स, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम
ये हैं भारत में मौजूद 5 परफॉर्मेंस बाइक्स, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय टू-व्हीलर बाजार में परफॉर्मेंस बाइक्स हर यूवा की पसंद बनी हुई हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स हों या फिर जॉब करने वाले, हर कोई चाहता है कि उसके पास एक परफॉर्मेंस बाइक हो। आपको बता दें भारतीय बाजार में ऐसी कई परफॉर्मेंस बाइक्स मौजूद हैं, लेकिन बजट से बाहर होने के चलते लोग इन्हें खरीद नहीं पाते। मगर आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने की कोशिश करेंगे। हम आपको बताने जा रहें हैं उन 5 परफॉर्मेंस बाइक्स के बारे में जिनकी कीमत 1 लाख रुपये से कम हैं।

loksabha election banner

1. होंडा CB हॉर्नेट 160R

कीमत - 84,675 रुपये (STD), 89,175 रुपये (CBS), 90,175 रुपये (ABS STD), 92,675 रुपये (ABS DLX)

होंडा ने हाल ही में अपनी नई CB हॉर्नेट 160R को लॉन्च किया है। नई CB हॉर्नेट 160R का स्टाइल पुराने वर्जन जैसा ही समान है, लेकिन कंपनी ने इसमें नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक स्टाइल दिए हैं। इसी के साथ होंडा ने अब CB हॉर्नेट को चार वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड, CBS, ABS और ABS डिलक्स में उतारा है। इंजन की बात करें तो CB हॉर्नेट 160R में 162.71cc इंजन लगा जो 8,500rpm पर 14.9bhp की पावर और 6,500rpm पर 14.5Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गये हैं। बाइक का स्टैंडर्ड वेरिएंट का वजन 138kg और CBS ट्रिम वेरिएंट का वजन 140kg रखा है।

2. बजाज एवेंजर 220

कीमत - 94,464 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

भारतीय बाजार में अगर किसी क्रूजर बाइक का दबदवा है तो वह एवेंजर सीरीज की बाइक है। सबसे पहले इस बाइक को 2005 में उतारा गया था और तब से यह बाइक क्रूजर सेगमेंट पर राज कर रही है। जनवरी महीने में ही कंपनी ने अपनी एवेंजर 220 सीरीज को अपडेट किया है। 2018 बजाज एवेंजर क्रूज 220 में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। बाइक में नए हैडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, नई LED टेललैंप्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक के टैंक पर दोनों तरफ एवेंजर बैजिंग की गई है और क्रूज 220 लोगो साइड पैनल्स पर भी उपलब्ध है। इसी के साथ ही एवेंजर 220 स्ट्रीट में नया डिजाइन, LED DRLs के साथ नया रोडस्टर डिजाइन हैडलैंप्स, छोटी विंडशिल्ड, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED टेललैंप्स लगाई गई हैं। बाइक में 220cc सिंगल-सिलेंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड BS-IV मानकों से लैस इंजन दिया गया है। यह इंजन 8400rpm पर 19bhp की पावर और 7000rpm पर 17.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

3. TVS अपाचे RTR 200 4V

कीमत - 95,185 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

TVS की नई अपाचे RTR 200 के रेस एडिशन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। अपाचे RTR 200 4V अपने सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें एडवांस्ड ‘A-RT स्लिपर कल्च’ दिया गया है। इसे एंटी रिवर्स टॉर्क यूनिट कहा जाता है। इसकी मदद से क्लच ऑपरेट करने में 22 फिसद तक कम ताकत लगती है। इससे कल्च हैंडलिंग आसानी से और तेजी से होती है। बाइक के इंजन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। इसमें मौजूदा 197.5cc का इंजन लगा है जो कार्ब्युरेटर वेरिएंट में 20.21bhp और EFI वेरिएंट में 20.71bhp की पावर देता है। हालांकि, दोनों में टॉर्क 18.1Nm का ही रहेगा।

4. बजाज पल्सर 200NS

कीमत - 98,714 रुपये/1.09 लाख रुपये (ABS वेरिएंट) (एक्स शोरूम दिल्ली)

बजाज ने पिछले साल ही अपनी 200NS को बाजार में ABS वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें KTM 200 ड्यूक वाला 199.5cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड मोटर इंजन दिया है। यह इंजन 23.5bhp की पावर और 18.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फीचर्स के तौर पर बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इसके साथ ही इसमें स्प्लिट सीट, स्लीक टेल सेक्शन जैसे फीचर्स भी खास भूमिका निभाते हैं।

5. सुजुकी जिक्सर/SF

कीमत - 80,929 रुपये (जिक्सर रियर डिस्क)/ 96,386 रुपये (जिक्सर SF, ABS) (एक्स शोरूम दिल्ली)

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने हाल ही में अपनी दो स्पोर्ट्स बाइक्स जिक्सर और जिक्सर SF को लॉन्च किया है। कंपनी ने जिक्सर और जिक्सर SF में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है। इन दोनों बाइक्स में नए कलर्स के साथ नए ग्राफिक्स मिलेंगे, इसके अलावा इनमें ECSTAR का लोगो भी देखा जा सकता है जोकि मोटो GP से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने इनमें से जिस्सर SF वेरिएंट में ABS फीचर दिया है। सुजुकी जिक्सर और जिक्सर SF सीरीज में कंपनी ने अल्ट्रा-लाइट 155cc इंजन दिया है जो सुजुकी के इको परफॉर्मेंस सीरीज से लैस हैं। यह इंजन 14.8bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.