Move to Jagran APP

Cars Under 8 Lakh: 8 लाख से कम है इन प्रीमियम कारों की कीमत, आपके बजट में आसानी से हो जाएंगी फिट

प्रीमियम हैचबैक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। दरअसल इन कारों को खरीदना काफी आसन होता है साथ ही में ये कारें बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं जिनमें ग्राहकों को बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है।

By Vineet SinghEdited By: Published: Thu, 25 Feb 2021 05:11 PM (IST)Updated: Fri, 26 Feb 2021 07:41 AM (IST)
Cars Under 8 Lakh: 8 लाख से कम है इन प्रीमियम कारों की कीमत, आपके बजट में आसानी से हो जाएंगी फिट
ये हैं भारत की सबसे सस्ती प्रीमियम हैचबैक कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में एंट्री लेवल हैचबैक कारों के साथ ही प्रीमियम हैचबैक कारों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। दरअसल इन कारों को खरीदना काफी आसन होता है साथ ही में ये कारें बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं जिनमें ग्राहकों को बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। ऐसे में आज हम आपको भारत में मिलने वाली ऐसी ही प्रीमियम हैचबैक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगी।

loksabha election banner

Hyundai i20

Hyundai i20 को भारत में 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का यूटू सीआरडीआई डीजल इंजन और 1.0 लीटर का कप्पा टर्बो जीटीआई पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाता है। ये इंजन क्रमशः 6000 आरपीएम पर 83 पीएस की मैक्सिमम पावर और 4208 आरपीएम पर 11.7 केजीएम का टॉर्क, 4000 आरपीएम पर 100 पीएस की पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 24.5 केजीएम का टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 120 पीएस की पावर और 1500 से 4000 आरपीएम पर 17.5 केजीएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं। ये इंजन क्रमशः 5 स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डीसीटी ट्रांसमिशन से लैस हैं।

Altroz i-Turbo

Altroz i-Turbo को 7.73 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये में खरीदा जा सकता है। इंजन और पावर की बात करें तो Altroz i-Turbo में 1.2L टर्बोचार्ज्ड BS6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 5500 rpm पर 110 PS की जबरदस्त पावर और 1500- 5500 rpm पर 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। आपको बता दें कि इस कार में मल्टी ड्राइव मोड मिलते हैं जिनमें स्पोर्ट और सिटी शामिल है।

Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno को भारत में 5.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर DualJet पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल (SHVS) से लैस है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ प्री-टेन्शनर और फ़ोर्स लिमिटर, ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी सिस्टम को शामिल किया गया है। इस कार में स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर स्टैण्डर्ड दिए गए हैं। वहीं अन्य फीचर्स में रियर पार्किंग कैमरा इंटीग्रेशन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, लाइव ट्रैफिक एंड व्हीकल इन्फॉर्मेशन के साथ नेविगेशन, स्क्रीन एलर्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

2021 Maruti Suzuki Swift

2021 Maruti Suzuki Swift को हाल ही में 5.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है जिसमें कंपनी ने नेक्स्ट-जेनरेशन K-सीरीज 1.2 लीटर डुअल जेट डुअल VVT इंजन लगाया गया है। इस इंजन में आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक की बदौलत ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 23.20 km/l का माइलेज देने में सक्षम है, वहीं ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट ऑप्शन में ये 23.76 km/l का माइलेज देती है। ये इंजन 6000rpm पर 66KW की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.